सरायकेला में अमित शाह का हमला,चंपई सोरेन का अपमान समस्त झारखंडियों का अपमान है
हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, भाजपा सरकार बनाने की अपील
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
आदित्यपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार सोमवार शाम समाप्त हो गया, जहां अंतिम समय तक प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इसी कड़ी में आदित्यपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे देश के गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार पर तीखे हमले किए और भाजपा को सत्ता में लाने की अपील की।
अमित शाह ने अपने भाषण में कहा, "जिस चंपई सोरेन को अपमानित करके पार्टी से निकाला गया, वह समस्त झारखंडियों का अपमान था। हेमंत सोरेन की सरकार के एक मंत्री के निजी सचिव के घर से 350 करोड़ रुपये की भ्रष्टाचार राशि बरामद हुई, जबकि 30 करोड़ रुपये खुद मंत्री के घर से मिले। यह सारा पैसा विकास के लिए केंद्र ने राज्य को भेजा था।" शाह ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ने 1000 करोड़ का मनरेगा घोटाला, 300 करोड़ की सेना की जमीन का घोटाला और अनगिनत भ्रष्टाचार किए हैं। उन्होंने जनता से कहा, "अब समय आ गया है कि इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंक कर भाजपा की सरकार बनाई जाए।"
गृह मंत्री ने भाजपा की सरकार बनने पर कई घोषणाएं कीं, जिसमें महिलाओं को 2100 रुपये नकद, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, और युवाओं को 2000 रुपये बेरोजगारी भत्ता शामिल है। शाह ने आश्वासन दिया कि भाजपा आदिवासी, हरिजन और पिछड़े वर्गों के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं करेगी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को राज्य से बाहर करेगी।
सभा में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भी भाजपा की ओर से जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "साढ़े चार साल तक मैं हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल का हिस्सा था, लेकिन सरकार के पास कोई स्पष्ट नीति नहीं थी। कांग्रेस और राजद के इशारे पर सरकार केवल लूटपाट में लगी रही। इस सरकार ने आदिवासी मूलवासी के नाम पर लोगों को ठगा है।" उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सरकार में सुधार करने का प्रयास किया तो उन्हें अपमानित कर पार्टी से बाहर निकाल दिया गया।
इस सभा का संचालन महामंत्री राकेश सिंह ने किया और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने की। मंच पर विधानसभा संयोजक विनोद श्रीवास्तव, प्रदेश संगठन मंत्री आदित्य साहू, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनुराग जायसवाल, महिला जिलाध्यक्ष रितिका मुखी, उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक बबलू सिंह, अजजा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश हांसदा समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।
अपने संबोधन के अंत में अमित शाह ने झारखंड की जनता से भाजपा को वोट देने और एक स्थिर, सुरक्षित एवं भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार बनाने की अपील की।
ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com
Related Post