झारखण्ड में बनने जा रही है एन डी ए की सरकार: धर्मेंद्र प्रधान

Politics

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

चाईबासा: भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान चाईबासा विधसनसभा की भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशी गीता बालमुचू को जीत दिलाने के लिए चाईबासा के ख़िरवाल धर्मशाला में शहर के प्रबुद्ध जनों,सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।जनसंवाद में आये गण्यमान्य जनता को उन्होंने कहा की सिंहभूम जिला में खनिजो की अकूत भंडार है पर चाईबासा क्षेत्र आज भी विकास से कोसों हैं,यह धरती वीर आदिवासियों की है ,जिसे कंग्रेस के शाशनकाल में गुवा में अनेक आदिवासियों को मौत के घाट बेरहमी से उतार दीया गया,झारखंड  राज्य के घोर विरोधि काँग्रेस पार्टी की गोद मे बैठकर झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले राज्य को गर्त मे ढकेल दिया।

उन्होने प्रबुध जनों से कहा की राज्य मे एन डी ए की सरकार बनने जस रही है,जिसके लीयेअपिल किया की भारतीय जनता पार्टी कि प्रत्याशी गीता बालमुचू को भारी मतोंसे जितावें,जिससे कि आपसभी के समस्याओं का निदान हो सके।बैठक को गीता बालमुचू ने संबोधित करते हुए कहा किआपलोंगों ने मुझे चाईबासा का चेयरमैन बनाया था,हमने पूरी तरह आपकी सेवा किया था,एक बार उन्हें विधायक बनावें,वे चाईबासा को जमशेदपुर जैसा बनाने का प्रयास करेंगी और विगत अनेक वर्षों से लंबित लीज की समस्या  का समाधन करवायेंगीं।कार्यक्रक में जे बी तुबिड,अनूप सुल्तानिया,बंटी सिंह के साथ चाईबासा के सभी संस्थान एवम अनेक संगठनों के लोगमौजुड़ रहे।

ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com

Related Post