लातेहार में गरजे सांसद मनोज तिवारी, ने की चुनाव सभा कहा आपकी एक एक वोट से झारखंड में बनेगी भाजपा की सरकार

Politics

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

लातेहार : लातेहार के सरयू प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को भाजपा के स्टार प्रचारक सांसद मनोज तिवारी ने मनिका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्णा सिंह के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की गई . मनोज तिवारी  ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट हरिकृष्णा सिंह को नहीं प्रधानमंत्री मोदी को जाएगा और झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. मनिका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्णा है और आप सभी एक एक मतदाता भी हरिकृष्णा है. आप सभी के वोटों से ईमानदार साफ सुथरी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है ये मोदी जी का गारंटी है  यह आप सभी  जान रहे हैं और देख भी रहे हैं.


मनोज तिवारी ने कहा कि झारखंड में  रोटी बेटी और माटी के सामान बढ़ाने के लिए भाजपा की सरकार बनाना बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत की लुटेरी सरकार  भ्रष्टाचार में लिप्त होकर रोटी, माटी ,बेटी को बेचने में लगी है इसे  बचाना का समय आ गया है.जब मैं रांची से चला तो पहाड़ पर पहाड़, पहाड़ पर पहाड़ मिलते चले गए जब मैं सरयू पहुंचा तो झारखंड की ये धरती सोना से भरा पड़ा है. इसे हेमंत की सरकार लूटने में लगे हैं. सरयू में 5 साल पूर्व  उग्रवादियों की सरकार थी रघुवर दास की सरकार इस क्षेत्र का विकास करते हुए उग्रवादियों को झारखंड से खड़ने का काम किया.

मनोज तिवारी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार अपराधियों के मामले में बोलने के लिए तैयार नहीं है. ऐसी निकम्मी सरकार को झारखंड से आपकी एक-एक वोट से उखाड़ फेंकन का संकल्प लेना है. उन्होंने गाना के भाव में  लोंगो को सोना के जेसन धरतीय अब जानता के बारी आइल बा जानता के बारी रोज रोज नहीं आती है, पांच साल में एक बार मौका मिलता है चोर लुटर से घराइल बा, चल रे भाई... अब जानता के बारी आई बा अब बेटी रोटी बचाने के बा मिल जुल के कमल के बटन दबावे के बा. मौके पर  लातेहार प्रभारी मुकेश निरंन सिन्हा, जिला अध्यक्ष  पंकज सिंह, मनिका विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रेम सिंह, राकेश यादव महामंत्री बंसी यादव,मंगल उरांव, महामंत्री अमलेश कुमार सिंह,, छोटू राजा, अनूप कश्यप, गारू एवं सरयू मंडल के अध्यक्ष समेत काफी संख्या में लोगों मौजूद थे.

ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com

Related Post