गढ़वा में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, बीजेपी पर साधा निशाना
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरे नेतृत्व में सरकार का 5 साल जनता को समर्पित रहा. जनता की सेवा के लिए कई ऐसी योजनाएं चलाईं.जिससे जनता को सीधा लाभ मिला है 5 साल बाद एक बाद फिर से आपके बीच आशीर्वाद मांगने आया हूं। ये बातें मुख्यमंत्री ने कहीं। वे रविवार को गोसाईबाग मैदान में झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 5 साल मेरा जनता को समर्पित रहा। हर वर्ग के लोगों को लाभ देने का मैने किया.यहां के लोग काफी गरीब हैं।
कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे. जिसका एहसास मुझे था। लोगों की जिंदगी आसान बनाने के लिए मैने केसीसी लोन के साथ बिजली माफ करने का फैसला किया.
हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना काल में जहां आम लोग भाजपा द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के कारण घर से काफी दूर फंसे हुए थे।. उन्हें लाने के लिए मैंने हवाई जहाज तक का सहारा लिया। इस दौरान प्रदेश की महिलाओं ने मेरा खूब साथ दिया.महिलाओं को सशक्त करने के लिए मैया सम्मान योजना लागू किया है.अभी ₹1000 दिया जा रहा है. दिसंबर से ₹2500 देने का फैसला मेरी सरकार ने कर लिया है.वहीं अगले कार्यकाल में हर महिलाओं के खाते में ₹ एक लाख रुपए डाला जाएगा.हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है.हिंदी मुस्लमान कर लोगों को बांटने का काम करते हैं.जहां हिंदू मुस्लिम सिख इसाई मिलकर रहते हैं, वहां उनकी दाल नहीं गलती. इसीलिए यह लोग लोगों में दरार पैदा कर वोट लेना चाहते है. भाजपा द्वारा लगाई जा रहे हैं बांटोगे तो कटोगे नारे पर भी कटाक्ष किया.उन्होंने कहा कि यहां ना तो कोई बटेगा और ना ही कोई कटेगा अब भाजपाई कूटेगा.
सीएम ने केंद्रीय बलों पर भी प्रहार किया.कहा कि अन्य राज्यों से सुरक्षा बलों को भेज कर झारखंड में वोट के लिए लोगों को डराने धमकाने का काम किया जा रहा है. सिमडेगा में ऐसा ही एक मामला केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा देखने को मिला है. इसलिए सभी लोगों को सजग और चौकस रहने की जरूरत है. सीएम ने इस भवनाथपुर में दौरान पावर प्लांट लगाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि मेरे अगले कार्यकाल में पावर प्लांट लगाने का काम किया जाएगा जिससे क्षेत्र को पर्याप्त बिजली मिलेगी. वहीं लोगों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. लेकिन भाजपा की तरह नहीं बल्कि यहां की बिजली यहीं मिलेगी. भाजपा वाले झारखंड में पावर प्लांट लगाकर बांग्लादेश को बिजली सप्लाई करते हैं.बांग्लादेश से इनका प्यार गजब तरीके का है. मंच संचालन वरिष्ठ झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय ने किया. इस दौरान झामुमो उम्मीदवार अनंत प्रताप देव, ताहिर अंसारी, दीपक प्रताप देव, सोगरा बीबी, केपी यादव, जवाहर पासवान, सूर्यदेव मेहता, अमर नाथ पांडेय, अमर राम, देवेंद्र सिंह, कमलेश मेहता, किरण देवी, राजा सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com
Related Post