केंद्रीय सदस्य धरनीधर मंडल का झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा, झामुमो ने छह साल के लिए पार्टी से निकाला

Politics

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

धनबाद- धनबाद जिले के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे फूलचंद मंडल के पुत्र एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य धरनीधर मंडल उर्फ गामा मंडल ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से आज (8 नवंबर) इस्तीफा दे दिया. हालांकि इस बीच पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने उन्हें छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित भी कर दिया है.


पिछले विधानसभा चुनाव में सिटिंग भाजपा विधायक रहते हुए फूलचंद मंडल को टिकट नहीं मिलने पर हेमंत सोरेन की सभा में फूलचंद मंडल एवं उनके पुत्र धरनीधर मंडल झामुमो में शामिल हुए थे. हेमंत सोरेन ने फूलचंद मंडल को सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का टिकट भी दिया था, परंतु चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो गयी थी. फूलचंद मंडल के चुनाव हारने के बाद झामुमो ने उनके पुत्र धरनीधर मंडल को पार्टी का केंद्रीय सदस्य बनाया था.


धरनीधर मंडल इस आस में थे कि झारखंड विधानसभा चुनाव में उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा से टिकट मिलेगा, परंतु सिंदरी विधानसभा सीट गठबंधन के तहत भाकपा (माले) के खाते में चली गयी. माले ने इस इलाके से सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से मार्क्सवादी समन्वय समिति से चार बार विधायक रहे आनंद महतो के पुत्र चंद्रदेव महतो ऊर्फ बबलू महतो को टिकट दिया है. इससे नाराज होकर धरनीधर मंडल ने झारखंड मुक्ति मोर्चा से त्यागपत्र दे दिया.

ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com

Related Post