झारखंड में बनाएं एनडीए की सरकार, गढ़वा में बोले चिराग पासवान
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
गढ़वा: विकसित झारखंड के सपनो को पूरा करने के लिए राज्य में एनडीए की सरकार बनाना आवश्यक है. उक्त बातें लोजपा प्रमुख सह केंद्रीय खाद्य एवम प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को रमना हाई स्कूल के स्टेडियम में विधायक सह भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस,झामुमो और राजद जैसे दलों से सावधान रहने की आवश्यकता है,जिन्होंने हमे जात पात में बांटने के अलावे कोई काम नहीं किया है और आज भी उनकी यही सोच है. जिसे साधने के लिए ये लोग हर कदर का झूठ बोलने का कार्य कर रहे है. ये वही लोग है लोक सभा चुनाव के दौरान कहते थे कि यदि नरेंद्र मोदी की सरकार आयेगी तो आरक्षण,संविधान और लोकतंत्र समाप्त हो जायेगा.आज मैं इन दलों के नेताओ से पूछना चाहता हू कि मोदी जी की सरकार बने पांच महीने होने को है लेकिन न तो आरक्षण खत्म हुआ और न ही संविधान समाप्त हुआ.इन लोगो ने सिर्फ झूठ बोलकर एवम डरवाकर आपका मत लेने का काम किया और एक बार इसी क्रम को दोहराना चाहते है लेकिन मैं अपने नेता और पिता रामविलास पासवान के संघर्षों की कसम खाकर कहता हू कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है
तब तक न तो आरक्षण को खतरा है और नही संविधान को खतरा है.दुनिया की कोई ताकत हमारे हक और अधिकार को हमसे छीन नही सकता.यदि कोई कुछ छीन सकता है तो ये विपक्षी दल गरीब कल्याण की योजनाएं छीन सकते है क्योंकि इन्हें गरीबों का उत्थान हजम नही होता है.चिराग पासवान ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी भानु प्रताप शाही ने आपकी आवाज उठाने का काम किया है.जरा सोचिए अगर राज्य में एनडीए की सरकार होगी और प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद होगा तो क्षेत्र की कोई समस्या बाकी नही रहेगी.उन्होंने उपस्थित जन समूह से भानु प्रताप शाही को विजयी बनाने की अपील को.चुनावी सभा को विधायक सह भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने भी संबोधित किया.मौके पर रामजी पासवान,शारदा महेश प्रताप देव,अजय कुमार सिंह,प्रभात कुमार,बलजीत सोनी,पंकज सिंह, जोखु सिंह,रामकेवल पासवान,अमित प्रकाश,शंकर चंद्रवंशी,राकेश विश्वकर्मा,त्रिपुरारी सोनी,सहित बड़ी संख्या में भाजपा एवम लोजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.
ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com
Related Post