घर-घर जाकर अपना हक और अधिकार मांग रहे हैं विकास सिंह
पच्चीस वर्षों से जनता को केवल छला गया है पानी,बिजली टाटा की तरह ही दिलवाऊंगा - विकास सिंह
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
जमशेदपुर।जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विकास सिंह का प्रचार प्रसार जोर पकड़ा हुआ है निर्दलीय उम्मीदवार होने के बावजूद भी विकास सिंह चुनाव में जितने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं प्रातः 6:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक घर-घर जाकर जमशेदपुर पश्चिम में परिवर्तन लाने की बात कर बाल्टी के स्थान पर बटन दबाने की बात कर रहे हैं। विकास सिंह ने कहा झारखंड बनने के बाद सबसे ज्यादा जमशेदपुर पश्चिम की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है 25 वर्षों में जो भी जनप्रतिनिधि हुए उन्होंने केवल टाटा स्टील की दलाली कर अपने परिजनों को टाटा स्टील में उच्च पदों में नौकरियां दिलवाया, टाटा स्टील के क्वार्टर का लाभ लेकर अपने और अपने परिवार को पानी, बिजली और सड़क का सुख सुविधा दिलवा रहे हैं ठीक दूसरी और जिसके मत से वें विधायक बने आज उनकी स्थिति पहले ही जैसी है ।
गैर टिस्को इलाकों में रहनेवाले लोग 25 वर्ष बीत जाने के बाद भी पानी बिजली और सड़क के लिए छटपटा रहे हैं चुनाव जीतने के बाद जनता का कोई सूद नहीं लेता हैं विकास सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन के पच्चीस वर्ष लोगों की सेवा करने में गुजारा है आज जनता के बीच जाकर अपना हक अधिकार आशीर्वाद के रूप में मांग रहे हैं । विकास सिंह ने कहा की बन्ना गुप्ता को बताना चाहिए की संविधान के किस धारा के तहत उनका बेटा मयंक गुप्ता सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करता है ? सरयू राय को बताना चाहिए कि कल तक अमित शाह को लॉन्ड्री कहते थे आज उनके बगल में खड़े होकर किस आधार में वोट मांग रहे हैं सरयु राय के बारे में टिप्पणी करते हुए विकास सिंह ने कहा की काम किए हैं टिस्को में और पेमेंट मांग रहे हैं रिलायंस में ।
विकास सिंह ने कहा की सरयु राय अच्छी तरह जानते थे की पूर्वी विधानसभा में उनका क्या हाल होने वाला है इसलिए वहां से भाग कर पश्चिम आ गए हैं सरयु राय कहे थे कि रघुवर दास का परिवार चुनाव लड़ेगा तो वह पूर्वी से चुनाव लड़ेंगे लेकिन भुवनेश्वर के होटल में बैठकर आपस में दोनों सीट का समझौता कर भाजपा के कार्यकर्ताओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया । विकास सिंह ने बन्ना गुप्ता के बारे में कहा उनकी पूरी विधायकी अपने परिवार को बचाने और बढ़ाने तक में ही सीमित है विकास सिंह जहां जा रहे हैं वहां लोगों से एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि पूरे पांच वर्षों में बन्ना गुप्ता अथवा सरयु राय एक बार भी क्षेत्र में आए थे या नहीं ?
स्थानीय लोगों का कहना है समस्या का समाधान होना तो दुर की बात है दोनों लोगों ने चेहरा तक नहीं दिखलाया आज वोट मांगने के लिए दरवाजे में आ रहे हैं । विकास सिंह ने कहा चुनाव जीतते ही पूरे गैर टिस्को इलाके में टिस्को इलाके ऐसे पानी, बिजली और सड़क मुहैया करवाएंगे । विकास सिंह की पत्नी अपने महिला साथियों के साथ सभी फ्लैट और मोहल्ले में जाकर बाल्टी के निशान पर बटन दबाकर अपने विकास सिंह को विजय बनाने के लिए निवेदन कर रही है ।
ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com
Related Post