'बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड से करेंगे बाहर' हेमंत सरकार पर जमकर बरसे शिवराज सिंह चौहान

Politics

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची-बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को खिजरी विधानसभा क्षेत्र के टाटीसिलवे में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में राज्य सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं. राज्य अभी भारी संकट के दौर से गुजर रहा है. एनडीए की सरकार बनते ही चुन-चुन कर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. झामुमो और कांग्रेस वोट की राजनीति के लिए झारखंड और झारखंडवासियों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है. झारखंड को तबाह करने का यह षड्यंत्र है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 11 दिसंबर को सभी महिलाओं के खाते में गोगो दीदी योजना के 2100 रुपए पहुंच जाएंगे. एनडीए सरकार 3100 रुपये समर्थन मूल्य पर धान की खरीद करेगी, इसका भुगतान 24 घंटे में होगा. सभी का पक्का मकान बनेगा. बीए-एमए पास बच्चों को दो वर्ष तक प्रतिमाह 2000 रुपए दिए जाएंगे.

शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार को घेरते हुए मनरेगा समेत कई योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने मनरेगा, जल जीवन मिशन के लिए आवंटित पैसे में भी भ्रष्टाचार किया है. प्रधानमंत्री ने यहां विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए केंद्र से 3 लाख 8 हजार करोड़ रुपए भेजे थे, सारा पैसा झामुमो-कांग्रेस के नेता खा गए. यहां सरकार के संरक्षण मं दुष्कर्म, हत्या और अपहरण हो रहे हैं. हेमंत सोरेन ने 2019 में कसम खाकर 5 लाख नौकरियां देने की घोषणा की थी, कितनों को रोजगार मिला? एनडीए की सरकार झारखंड में 2.87 लाख सरकारी नौकरियों सहित रोजगार के पांच लाख अवसर पैदा करेगी.

जनसभा की अध्यक्षता सुरेंद्र महतो, संचालन नरेंद्र कुमार व धन्यवाद ज्ञापन जैलेंद्र कुमार ने किया. मौके पर प्रत्याशी रामकुमार पाहन, राकेश भास्कर, राजेन्द्र दीक्षित, राजन साहू, रणधीर चौधरी, मनेश महतो, अनुराधा मुंडा, मनोज चौधरी, प्रभुदयाल बड़ाईक, अमरनाथ चौधरी, सत्यदेव मुंडा, बुधराम बेदिया, अनुपमा देवी, माधुरी देवी, सुनील महतो, सोहरैया बेदिया, राजेन्द्र महतो, प्रमोद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Related Post