गीता बालमुचू के साथ हो रही हैं ग्रामीण जनता: हेमन्त केशरी

Politics

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

चाईबासा: भारतीय जनता पार्टी की चाईबासा से प्रत्याशी गीता बालमुचू ग्रामीण जनता को लगातार सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अपना जनसंपर्क अभियान को तेज कर रखी है। मौके पर वो अपने भारतीय जनता पार्टी की पांच प्रण की चर्चा कर रही है, और उसके लाभ की जानकारियां दे रही है। आज अपने जनसंपर्क कार्यक्रम में उन्होंने सदर प्रखंड के ग्रामीणों से कहा कि राज्य में परिवर्तन की लहर है। चाईबासा विधानसभा को लेकर उन्होंने कहा कि यहां की स्थिति पुरे जिले में सबसे बदतर है, सदर प्रखंड  के ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा वाले झूठे वादे कर जनता को गुमराह करने में लगे हुए है। 

ग्रामीणों से गीता ने कहा कि ये लोग आपको लालच प्रलोभन देकर दीघ भ्रमित करेंगें, जैसा कि इनलोगों ने 5 वर्ष पूर्व 2 हजार महिलाओं को हर महीने देने का वादा कर वोट लिया था, पर 4 साल 8 महीना तक 2 हजार रुपया नही दिया,और वोट बटोरने के लिये मात्र 2 महीना 1 हजार करके केवल अपने पार्टी वालों को दिया, बिजली का बिल में कमी जनता को ठगने के लिए कर रहे है, हजारो को गलत बिल भेज कर केस करवाकर  फंसा दिया,और अभी उन्हें माफ करने की झूठी बात कह रहे हैं,झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासियों को केवल ठगना जानतें है,जनता को नशा का लत लगाकर उनका जीवन नर्क बना रहे है।

गीता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों का जीवन सवांरने के लिए अनेक योजना पर कार्य कर रही है,जिसपर दीपक बिरुवा रोड़ा अटकाते रहते हैं,इन्होने जनता के हित में एक भी कार्य नही किया,जबकि भारतीय जनता पार्टी सबकी चिंता करती है,हमलोग लोंगों को खाने के लिये चावल फ्री मे  देतें हैं,जिसे ये लोग जनता तक पहुँचने नही देते हैं,सरकार बनते ही हमलोग महिलाओं को 21 सौ रुपया हर महीना देंगे ,उन्होंने हाँथ जोड़ कर निवेदन कर ग्रामीणों से अनुरोध किया की एक बार अपने बेटी गीता बालमुचू पर विश्वास कर 1 नम्बर बटन के कामल फूल छाप पर बटन दबाकर उन्हें जितावें,वे 24 घंटे उनके सेवा में उपलब्ध रहेंगी उनके दुख सुख में खड़ी रहेंगी, ये उनका वादा है। जनसंपर्क में उनके साथ मंडल अध्य्क्ष सिकंदर सुंडी,लालमुनि पूर्ति,बिजय देवगम,गुलशन सुंडी के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल रहें।

ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com

Related Post