जमशेदपुर में बोले सचिन पायलट, गुंडाराज खत्म करनेवाले को दें वोट
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
जमशेदपुर-राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव सिर्फ एक चुनाव नहीं है, बल्कि यह अमीर और गरीब के बीच का चुनाव है. इसमें एक तरफ वे लोग हैं, जिनके पास अकूत पैसे हैं, पावर है, घमंड है, सरकारी एजेंसियां हैं, जिसका वे दुरुपयोग कर रहे हैं, लेकिन हमारे पास आप हैं. जनता जिनके साथ होती है, जीत उसी की होती है. यह लोकतंत्र को मजबूत करने का चुनाव है. जिसने शहर में गुंडाराज खत्म किया और महिलाओं की सुरक्षा की, वैसे उम्मीदवार को वोट करें. वे मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ अजय कुमार के पक्ष में वोट की अपील कर रहे थे.
झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया नहीं दे रही केंद्र सरकार
सचिन पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश के लोगों ने एनडीए को सबक सिखाया. नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की बैसाखी पर केंद्र सरकार चल रही है. केंद्र सरकार राजनीतिक मजबूरियों के कारण इन दो राज्यों को पैसे दे रही है, लेकिन झारखंड के आदिवासियों, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, गरीब, महिलाएं समेत समाज के हर वर्ग के लोगों का 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये अब तक नहीं दे रही है. इस चुनाव में इसका करारा जवाब जनता देगी.
डॉ अजय विधायक नहीं, जनसेवक बनेंगे : सुप्रिया श्रीनेत
साकची पलंग मार्केट पहुंचने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि डॉ अजय कुमार ने जिस प्रकार खाकी वर्दी में रहकर जमशेदपुर के लोगों के लिए शांति कायम की थी, उसी प्रकार उन्होंने खादी पहनने के बाद विकास की नई इबारत लिखी. उन्होंने डॉ अजय कुमार के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.
86 बस्ती के लोगों को दिलाएंगे मालिकाना हक
डॉ अजय कुमार ने कहा कि विधायक बनने के बाद वे 86 बस्ती के लोगों को मालिकाना हक दिलाने के लिए सदन में आवाज उठाएंगे और सरकार पर दबाव बनाकर 86 बस्ती में रहने वाले लोगों को जमीन का पट्टा दिलवाएंगे. पूर्व विधायक रघुवर दास 25 वर्षों तक चुनाव जीतते रहे, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद भी लोगों को मालिकाना हक नहीं दिलाया.
साकची गोलचक्कर से शुरु हुआ रोड शो
साकची गोलचक्कर से दोपहर दो बजे रोड शो की शुरुआत हुई, जो साकची पत्ता मार्केट, रामलीला मैदान, बाराद्वारी, भालुबासा, एग्रिको तीन नंबर, एग्रिको लाइट सिग्नल होते हुए गोलमुरी, आरडी टाटा चौक से होते हुए जेएनएसी गोलचक्कर के पास आकर खत्म हुई. इस रोड शो में सचिन पायलट के साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, पार्टी के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार, जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, रामाश्रय प्रसाद, धर्मेंद्र सोनकर, रियाजुद्दीन खान, डॉ परितोष सिंह, रजनीश सिंह समेत हजारों की संख्या में कांग्रेस, झामुमो, आम आदमी पार्टी और राजद के कार्यकर्ता शामिल हुए.
Related Post