गिद्ध कौवे की तरह यहां मंडरा रहे लोग, अपना तीर धनुष तैयार करें और सब गिद्ध कौवे को नीचे गिराएं : हेमंत

Politics

चाईबासा विधानसभा अंतर्गत बड़ा झींकपानी में झामुमो का चुनावी सभा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा को किया संबोधित

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
चाईबासा: हर समुदाय का सबसे बड़ा पर्व चुनाव पर्व में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुवा को तीर धनुष छाप में तीन नंबर का बटन दबाकर विजय बनाएं। जनता गलत फहमी में नहीं रहे, चूंकि बहुत सारे लोग गिद्ध कौवे की तरह यहां मंडरा रहे हैं। अपना तीर धनुष तैयार करें और सब गिद्ध कौवे को नीचे गिराए। यह बातें चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टोंटो प्रखंड के बड़ा झींकपानी टोटा मैदान में आयोजित झारखंड मुक्ति मोर्चा के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह सभी जगहों पर लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है एक बार फिर झारखंड में आबुआ सरकार बनेगी। क्योंकि झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन की सरकार गांव देहात के गरीबों के हर सुख दुख में खड़ी रही। जनता के बोझ को अपने कंधे में लिया। भारी भरकम बकाया राशि से जूझ रहे लोगों का बकाया बिजली बिल को माफ कराया। जिसका सारा श्रेय दीपक बिरुवा को जाता है, जिन्होंने हमारे कान में भरने का काम किया जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। हमारी सरकार ने बच्चे, बुजुर्गों समेत महिलाओं को सम्मान दिया। मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना चला कर महिलाओं को मजबूत किया। अगले पांच साल में इतना मजबूत कर देंगे कि किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बेटी अब बोझ बनकर नहीं बल्कि संपत्ति बनकर रहेगी। भाजपा के लोग यहां बेटी, रोटी और माटी बचाने की बात कर रहे हैं। जबकि वही लोग जल, जंगल और जमीन लूटी है। भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू कान्हू की देन है कि हमें बेटी, रोटी और माटी बखूबी बचाने आता है। असम के मुख्यमंत्री पिछले एक साल से यहां घूम रहा है। आज सरकार गिराने की बात करता है। जबकि मणिपुर में आदिवासियों की बेटी को कैसे नंगा घुमाया जाता है यह जनता पूछ रही है। उन्होंने कहा कि अब चुनाव का समय है, बहुत सारे गोरे-चिट्ठे, मोटे-मोटे लोग यहां आएंगे और ठगने का काम करेंगे। इनसे होशियार रहने की जरूरत है।

ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com

Related Post