इरफान अंसारी के अमर्यादित भाषा मामले में जामताड़ा डीसी ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को सौंपी रिपोर्ट
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
जामताड़ा: जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी की ओर से नामांकन के बाद दिये गये कथित अमर्यादित बयान के मामले में उपायुक्त कुमुद सहाय की ओर से राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) रांची के अनुसंधान अधिकारी प्रदीप कुमार दास को जांच रिपोर्ट सौंप दी गयी है. रिपोर्ट के माध्यम से कहा गया है कि एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी से जांच करायी गयी. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ इरफान अंसारी की ओर से मीडिया में दिये गये बयान से संबंधित वीडियो क्लिप की सत्यता की जांच के लिए 25 अक्तूबर को जामताड़ा बीडीओ सह एआरओ प्रवीण चौधरी को निर्देश दिया गया था. बीडीओ की रिपोर्ट के आधार पर जामताड़ा थाना में कांड संख्या-208/24 के तहत 26 अक्तूबर को धारा-223 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
वहीं, बीडीओ की ओर से जामताड़ा के थाना प्रभारी को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि नोडल पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता सह अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा की ओर से भेजे गये वीडियो क्लिप का अवलोकन किया गया. वीडियो क्लिप में डाॅ इरफान अंसारी की ओर से दिये गये बयान प्रथम दृष्टया अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत जारी निषेधाज्ञा की कंडिका-8 का उल्लंघन प्रतीत होता है. इसलिए सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाये. उधर, एसपी एहतेशाम वकारिब की ओर से इस मामले को लेकर की गयी कार्रवाई की जांच रिपोर्ट डीजीपी, आइजी, डीआइजी (अभियान), आइजी दुमका, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा को भी भेज दी गयी है. इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से इस मामले में गयी कार्रवाई की रिपोर्ट मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव को भी भेज दी गयी है.
Related Post