Jharkhand Election 2024: NDA का सपना फिर होगा चकनाचूर, इंडिया गठबंधन को मिलेंगी सर्वाधिक सीटें, चक्रधरपुर में दहाड़े हेमंत सोरेन

Politics

Jharkhand Election 2024: चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस बार फिर एनडीए का सपना चकनाचूर होगा और इंडिया गठबंधन सर्वाधिक सीटों पर काबिज होकर फिर से सरकार बनाने में सफल होगा. विरोधी ताकतें लाख प्रयास कर लें, उन्हें मुंह की खानी होगी. गठबंधन पहले भी मजबूत था, अभी भी है और आगे भी रहेगा. उनकी सरकार रांची से नहीं, गांवों से चलती है. एक-एक गांव में सरकारी पदाधिकारी-कर्मचारी को भेजकर गांववालों को मान-सम्मान दिया गया. वे चक्रधरपुर विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.


महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर
हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड बनने के बाद एनडीए की सरकार ने राज्य को इतना गरीब कर दिया था कि लोग ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे. धीरे-धीरे गरीबी से बाहर निकाला है. हर महिला को पेंशन देकर आत्मनिर्भर बनाया. गांव के लोग गरीब हैं. अपने काम को करने के लिए कर्ज लेते हैं. उन्हें कर्ज के बोझ से ऊपर उठाया. सभी का बिजली बिल माफ कर दिया. बिजली बिल नहीं आता था. 200 यूनिट बिजली फ्री होने के बाद अब बिजली आयेगी और बिल कभी नहीं आएगा.

कौओं की तरह झारखंड में मंडरा रहे भाजपाई
सीएम ने कहा कि पूरे देश के भाजपाई कौओं की तरह झारखंड में मंडरा रहे हैं. राज्य को बचाने के लिए उन्होंने कोरोना काल में बलिदान दिया है. कोरोना काल में महिलाओं ने आगे बढ़कर सेवा दी. उसी वक्त उन्होंने सोच लिया था कि महिलाओं को सम्मान देंगे. फिर मंईयां सम्मान योजना लायी गयी. अभी एक हजार रुपए दिए जा रहे हैं. सरकार बनी तो हर साल एक लाख रुपए देंगे. किसानों का ऋण माफ कर दिया. सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया. मतदान में समय कम है, निर्णय लें और राज्य में फिर से झामुमो की सरकार बनाएं.

सुखराम को दोबारा मौका दें, विकास जारी रहेगा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी-मूलवासी के अधिकारों की रक्षा करना, जल, जंगल, जमीन की हिफाजत करना झामुमो का इतिहास रहा है. पिछले पांच साल में सुखराम उरांव ने काफी काम किए हैं. इन्हें दोबारा मौका दें. समारोह में सोनाराम देवगम, रामलाल मुंडा, विजय सिंह सामड, अंबर राय चौधरी, दिनेश जेना समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com

Related Post