जामताड़ा में सड़क हादसा, जतरा मेला देखकर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की मौत, तीन घंटे जाम

Crime

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
जामताड़ा-गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के समीप वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में लोहारंगी निवासी गणेश मरांडी (19 वर्ष) और कसियाटांड (रघुनाथपुर) के शंकर हेंब्रम (20 वर्ष) शामिल हैं. घटना से गुस्साये परिजनों ने गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे को जाम कर दिया. काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटाया गया. मृतक जतरा मेला देखकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसे के शिकार हो गए.

मृतक गणेश मरांडी और शंकर हेंब्रम एक ही बाइक से उदयपुर में शुक्रवार रात को आयोजित जतरा मेला देखकर शनिवार दोपहर बाद वापस लोहारंगी लौट रहे थे. इसी दौरान मोहनपुर गांव के समीप  विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. हालांकि घटना के बाद चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहा. आक्रोशित परिजनों ने करीब तीन घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. परिजन उचित मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे.


परिजनों का कहना था कि घटना के एक घंटा बीत जाने के बाद पुलिस पहुंची, जबकि सीओ लगभग दो घंटे बाद पहुंचे. पोस्ता पंचायत के मुखिया वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम ने कहा कि घटना के लगभग दो घंटे बाद सीओ पहुंचे, जबकि अंचल मुख्यालय से घटनास्थल की दूरी महज तीन किलोमीटर है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सह मंत्री डॉ इरफान अंसारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस प्रशासन से बातचीत की. उन्होंने कहा कि अभी आचार संहिता लागू है. इसके बाद पीड़ित परिजनों की हर संभव मदद की जायेगी. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के जामताड़ा विधानसभा प्रत्याशी सीता सोरेन की  बेटियां राजश्री और विजयश्री भी पहुंचीं. दोनों ने मृतकों के परिजनों से बातचीत की.

Related Post