झारखंड चुनाव से पहले नशे के सौदागरों के खिलाफ एक्शन, कार से तीन लाख की अफीम जब्त, तस्कर को भेजा गया जेल
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची-रांची-रामगढ़ उच्च पथ चाय बागान पालू के समीप से ओरमांझी पुलिस ने काले रंग की कार (JH01AH 9099) से करीब तीन किलो अफीम, तीन मोबाइल, एक पर्स समेत पीतल का छोटा तराजू और कैश 12470 रुपए बरामद किए. कार के चालक सुधीर प्रजापति (52 वर्ष) को जेल भेज दिया गया है. वह रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के दुलमी बाजार टांड़ का रहनेवाला है. पुलिस के अनुसार जब्त अफीम की कीमत तीन लाख रुपए बतायी जा रही है.
ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ से रांची की ओर एक कार में अफीम जा रही है. इसी आधार पर एक टीम गठित की गयी. त्वरित कार्रवाई करते हुए एफएसटी में प्रतिनियुक्त ओरमांझी बीडीओ कामेश्वर बेदिया एवं पुनि सह थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी द्वारा ओरमांझी थाना क्षेत्र के चाय बागान पालू के समीप कार को धर दबोचा गया. कार में ड्राइवर सुधीर प्रजापति मौजूद था. पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया.
छापामारी दल में बीडीओ कामेश्वर बेदिया, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, सअनि रामकुमार टुडू सहित पुलिस के जवान मौजूद थे. पुलिस द्वारा बरामद अफीम का बाजार मूल्य करीब तीन लाख रुपए बताया गया है. ओरमांझी पुलिस के अनुसार सुधीर प्रजापति पहले भी एनडीपीएस के केस में जेल जा चुका है.
ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com
Related Post