Jharkhand Chunav 2024: साहिबगंज में करीब पांच लाख रुपए जब्त, चेकपोस्ट पर तलाशी में मिले कैश

Crime

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

Jharkhand Chunav 2024: साहिबगंज-झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए शिवानीपुर चेकपोस्ट से मंगलवार की सुबह जांच के दौरान एक चार पहिया वाहन से करीब दो लाख रुपए बरामद किए गए, वहीं राधानगर घाट पर बनाए गए चेकपोस्ट से दोपहर करीब चार बजे एक व्यक्ति से तीन लाख रुपए बरामद किए गए. पुलिस जांच में जुटी है.

वाहन की तलाशी में मिले कैश
झारखंड विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा झारखंड-पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में चेकपोस्ट बनाया गया है. जिला प्रशासन द्वारा राधानगर थाना क्षेत्र की राधानगर पंचायत अंतर्गत शिवानीपुर में बनाए गए चेकपोस्ट पर मंगलवार की सुबह चेकपोस्ट पर प्रतिदिन अधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान एक पिकअप वैन से एक लाख 98 हजार 200 रुपए बरामद किए गए. चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी जितेन मंडल ने बताया कि मंगलवार की सुबह चेकपोस्ट पर पश्चिम बंगाल फरक्का की ओर से एक पिकअप चेकपोस्ट होते हुए झारखंड की ओर प्रवेश कर रही थी. तभी वाहन को रोक कर तलाशी ली गयी. जांच के दौरान वाहन से करीब दो लाख रुपए कैश बरामद किए गए. वैन में अमीर खान, जैनुल शेख सहित तीन लोग मौजूद थे. लोगों ने अपना घर कलियाचक बताया. पूछताछ पर पता चला कि वे लोग लहसुन खरीदने के लिए पैसे लेकर जा रहे थे.

तीन लाख आठ हजार सात सौ चालीस रुपए बरामद 
राधानगर घाट पर बनाए गए चेकपोस्ट से मंगलवार की दोपहर करीब चार बजे एक व्यक्ति से तीन लाख आठ हजार सात सौ चालीस रुपए बरामद किए गए. राधानगर थाना क्षेत्र के प्राणपुर खास महल निवासी अनारूल हक पश्चिम बंगाल के धुलियान से रुपए लेकर आ रहा था. जांच के दौरान उसने बताया कि वह बीड़ी मजदूरों को भुगतान करने के लिए रुपए लेकर आया था. हालांकि उसके द्वारा कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका. मौके पर दंडाधिकारी बीएफटी जयचंद चौधरी, राधानगर थाना के एसआई अनिल कुमार,एएसआई कन्हाई टुडू सहित आइटीबीपी केंद्रीय सुरक्षा बल मौजूद थे.

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post