चुनाव को लेकर सतर्क है पतरातु पुलिस, लोडेड कट्टा के साथ युवक को दबोचा
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराना लक्ष्य, बेहतर टीम वर्क के साथ कर रहे है काम:अजय कुमार
रामगढ़। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पतरातु पुलिस काफ़ी सतर्क है। हर गतिविधि पर नजर बना रखी है। खासकर संदिग्ध गतिविधि पर विशेष नजर है। जिसके कारण एक लोडेड कट्टा के साथ एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी एसपी अजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में दी।
अवैध हथियार के साथ युवक के घूमने की सूचना पर हुई कार्रवाई
एसपी अजय कुमार ने बताया कि उन्हें एक अवैध आर्म्स लेकर घूमने की सूचना मिली थी। उन्होंने तत्काल पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस को बताया गया था कि तिलैयाटांड़ के आसपास एक व्यक्ति को हिरो पैशन प्रो मोटरसाईकिल संख्या जेएच 02 जेड 5198 पर अवैध आर्म्स के साथ देखा गया है। जो कुछ देर में अपने मोटरसाईकिल से तिलैयाटांड़ से पीटीपीएस हॉस्पिटल की ओर जाने वाला है। छापामारी दल के द्वारा तिलैयाटांड में अलग-अलग टीम बनाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस क्रम में एक काला रंग का हीरो पैशन प्रो मोटरसाईकिल के चालक पुलिस को देख कर मोटरसाईकिल को तेजी से भगाने लगा। जिसका पीछा कर मोटरसाईकिल को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान पीटीपीएस न्यू मार्केट निवासी अंशुमन कुमार पिता शंभू ठाकुर के रूप में की गई। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 0.315 का एक लोडेड देशी कट्टा, एक मोटरोला कंपनी का मोबाइल और एक काला रंग का हीरो पैशन प्रो जब्त की गई है।
किस गिरोह से अंशुमन पुलिस है वास्ता, जांच जारी
पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि अंशुमन किसी गिरोह से तो तालुकात नहीं रखता है। चुनाव के इस समय हथियार लेकर घूमना बड़ी बात है। उन्हें यह भी संदेह है कि अंशुमन रंगदारी मांगने के लिए इस हथियार का उपयोग करता होगा। हालांकि अभी इन सभी बिंदुओं पर पुलिस की जांच अभी बाकी है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अंशुमन के विरुद्ध पतरातू थाना कांड संख्या 274/24 धारा 25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
छापामारी टीम में ये थे शामिल
छापामारी टीम में पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार, पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, सब इंस्पेक्टर अर्जुन ठाकुर सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
Related Post