नशे के खिलाफ हजारीबाग पुलिस की बड़ी कामयाबी, कार से ढाई करोड़ की अफीम और 29 लाख कैश जब्त, तस्कर अरेस्ट

Crime

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

हजारीबाग-हजारीबाग पुलिस ने कार से 2.5 करोड़ रुपए की अफीम और 29 लाख रुपए कैश के साथ एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के लमटा गांव का विजय कुमार (पिता जगरनाथ साव) है. इसकी निशानदेही पर रांची में छापेमारी की गयी. गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह खूंटी से अफीम उठाता था और पंजाब एवं हरियाणा में उसकी सप्लाई करता था. ये जानकारी एसपी अरविंद कुमार सिंह ने दी.  

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से भारी मात्रा में अफीम लेकर तस्कर दिल्ली-कोलकाता हाइवे से बिहार की ओर जा रहा है. इसके आधार पर बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के नेतृतव में चौपारण थाना क्षेत्र के केंदुआ मोड़ के समीप सभी वाहनों की सघन जांच की जाने लगी. इसी क्रम में कार (पीबी-11 डीसी-8302) को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही चालक तेजी से वाहन भगाने लगा. पुलिस ने पीछा कर वाहन को रुकवाया. इसके बाद पुलिस ने कार की जांच की.

कार की सीट के नीचे पांच पैकेट, चेचिस की दोनों ओर बनाए गए स्पेशल बॉक्स से 16 पैकेट अफीम जब्त की गयी. वाहन चला रहे चालक को पुलिस ने पकड़ लिया. जब्त अफीम की पुलिस ने डीडी कीट से जांच करायी. गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर रांची में छापेमारी की गयी. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के जानकी नगर रोड नंबर-06 स्थित आवास में छापामारी के दौरान 29 लाख तीन हजार एक सौ 80 रुपए, एक क्रेटा कार और एक बुलेट जब्त की गयी है.

एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने जानकारी दी कि उसने अफीम का उठाव खूंटी जिले से किया था. अफीम को हरियाणा और पंजाब में सप्लाई करना था. तस्कर की निशानदेही पर पंजाब, हरियाणा और झारखंड के खूंटी और रांची में छापेमारी की गयी. इसमें 48.184 किग्रा अफीम (अनुमानित मूल्य दो करोड़ 40 लाख दो हजार), कैश 29 लाख तीन हजार एक सौ अस्सी रुपए, एक कार, एक क्रेटा कार, एक बुलेट, एक आईफोन और एक रियलमी का मोबाइल बरामद हुआ है.

ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com

Related Post