कल्पना सोरेन बोलीं, हेमंत सोरेन ने गरीबों को आवास और महिलाओं को मंईयां सम्मान देकर बढ़ाया मान

Politics

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

साहिबगंज-झामुमो की स्टार प्रचारक और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन झारखंड के गरीबों की आवाज हैं. उन्होंने गरीबों को आवास और महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया है. दिसंबर से महिलाओं की सम्मान राशि बढ़कर 2500 रुपए हो जाएगी. वह राजमहल के चरवाहा मैदान स्थित बस स्टैंड में झामुमो प्रत्याशी मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा के पक्ष में चुनावी सभा कर रही थीं.

भाजपा ने झारखंड की जनता को ठगा-कल्पना सोरेन
कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा की सरकार ने झारखंड की जनता को ठगा है. गांव के कई स्कूलों को बंद कर शिक्षा का स्तर गिराया है. केंद्र सरकार झारखंड का बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ रुपए नहीं दे रही है. गरीबों के आवास की राशि भी रोक दी. गरीबों के पक्के घर के सपने पर पानी फेर दिया. हेमंत सोरेन सरकार ने अबुआ आवास योजना के जरिए गरीबों के सपने पूरे किए.

महंगाई रोकने में केंद्र सरकार विफल-कल्पना सोरेन
गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि महंगाई रोकने में जहां केंद्र सरकार विफल है, वहीं महंगाई के इस दौर में बिजली बिल की माफी से गरीब जनता को हेमंत सोरेन सरकार ने राहत दिलायी. उन्होंने कहा कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा के पक्ष में 20 नवंबर को मतदान कर उन्हें विजयी बनाएं, ताकि झारखंड में फिर हेमंत सोरेन की सरकार बन सके. मौके पर सांसद विजय हांसदा, जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी, राजद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, रफाजुल शेख, दुर्गा मंडल, विकास यादव, सुदर्शन पासवान, घीसू शेख, मो मारुफ ऊर्फ गुड्डू, अब्दुल बारिक शेख, मो अनीस, मो खुर्शीद, काजू मल्लिक, विश्वजीत मंडल, मुर्शीद राजा सहित अन्य मौजूद थे.

ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com

Related Post