इंडिया गठबंधन के नेता तथा कार्यकर्ता कर रहे है स्ट्रांग रूम की निगरानी
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
चाईबासा : झारखण्ड राज्य में प्रथम चरण के चुनाव में प०सिंहभूम जिला अंतर्गत क्रमशः चाईबासा , मझगाँव , जगन्नाथपुर , मनोहपुर तथा चक्रधरपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को सम्पन्न हुए मतदान के बाद जनता का जनादेश ईवीएम में कैद हो गया है। ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती 23 नवंबर को होनी है। प०सिंहभूम जिला अंतर्गत पाँच विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम को चाईबासा महिला कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में केंद्रीय पुलिस बल तथा जिला पुलिस बल की निगरानी में रखी गई हैं। जहाँ इंडिया गठबंधन " झामुमो , कांग्रेस " की ओर से ईवीएम की लगातार दिन-रात निगरानी के लिए अनुभवी नेता तथा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी है। नेताओं के साथ कार्यकर्ता दिनभर एवं रात के ठंड में महिला कॉलेज में बने टेंट में बैठकर स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे है। जिला प्रशासन ने स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए है तथा कंट्रोल रूम भी बनाया गया है । इन्ही कैमरों की स्क्रीन को कंट्रोल रूम में लगाया गया है। इसी स्क्रीनों के माध्यम से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को प्राप्त मतों को सुरक्षित रखने के लिए ईवीएम की निगरानी कर रहे है।
इंडिया गठबंधन के नेता तथा कार्यकर्ता झारखण्ड राज्य के विधानसभा की बड़ी जीत के साथ प०सिंहभूम जिला के पाँचों सीटों पर जीत को लेकर आश्वस्त दिखे। निगरानी कैम्प में हंसी-मजाक के साथ भविष्य की चुनावी योजनाओं पर भी चर्चा कर ईवीएम की निगरानी कर रहे है।
निगरानी इंडिया गठबंधन के ओर से त्रिशानु राय , रौशन चन्द्र पान , बन बिहारी प्रधान , भुवनेश्वर महतो , दीपक कुमार प्रधान , गोपीनाथ चाकी , राज किशोर बोयपाई , जय सिंह बारी , शंभू कालुण्डिया , बासु खड़ाईत ,महेश कुमार प्रधान , मानकी कालुण्डिया , कुंडिया बारी , रंजीत गागराई , शारुख अली , रासिका लागुरी आदि निगरानी में जुटे हुए है ।
ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com
Related Post