आदिवासी उरांव समाज संघ का प्रतिनिधि मंडल शिष्टाचार मुलाकात कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से सामाजिक गतिविधियों पर की चर्चा
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
चाईबासा: आदिवासी उरांव समाज संघ,चाईबासा का एक प्रतिनिधि मंडल सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी से शिष्टाचार मुलाकात की। उरांव समाज के अध्यक्ष संचू तिर्की एवं मुख्य सलाहकार सहदेव किस्पोट्टा ने उन्हें बुके देकर शुभकामनाएं दी l
श्री टूटी प्रतिनिधि मंडल से मिलकर काफी प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने प्रशासन की ओर से हर संभव सामाजिक सहायता देने का आश्वासन दिया। मुख्य सलाहकार सहदेव किस्पोट्टा ने समाज में होने वाले गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मैट्रिक,इंटर के छात्र-छात्राओं के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास चलाया जा रहा है, इससे छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं l विदित हो कि इसी वर्ष अगस्त महीने में पूर्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल देव बड़ाईक इस कोचिंग संस्थान का उद्घाटन किया था, जो अभी तक सफलतापूर्वक संचालन होता आ रहा है। अध्यक्ष संचू तिर्की ने भी समाज में होने वाले अन्य विभिन्न सामाजिक क्रियाकलापों को एवं आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी दी, उन्होंने यह भी बताया कि उरांव समाज के तत्वाधान में एक रक्तदान समूह बनाया गया है इसके मुख्य संचालनकर्ता लालू कुजूर (ब्लडमेन) के निर्देश में जरूरतमंदों को 24 घंटे रक्त उपलब्ध कराई जाती है l
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री टूटी पूरे समाज के सभी गतिविधियों को जानकर काफी प्रभावित एवं प्रसन्न हुए l उन्होंने अपनी ओर से हर संभव सामाजिक सहयोग देने का आश्वासन दिया l प्रतिनिधि मंडल में सचिव अनिल लकड़ा सलाहकार बाबूलाल बरहा,दुर्गा खलखो,लक्ष्मण बरहा,सुमित बरहा,राजकमल लकड़ा,गणेश कच्छप,बिष्णु मिंज,किशन बरहा एवं बिक्रम खलखो मुख्य रूप से उपस्थित थे l
ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com
Related Post