झारखंड में आयकर विभाग को मिली कामयाबी, गाड़ी से जब्त किए 25 लाख रुपए

Crime

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची-आयकर विभाग ने नाटकीय अंदाज में देवड़ी मोड़ के पास एक गाड़ी की स्टेपनी में छिपाकर रखे गए 25 लाख रुपए जब्त कर लिए. हालांकि पुलिस को जांच के दौरान इस गाड़ी से रुपए नहीं मिले थे. आयकर विभाग फिलहाल रुपए के स्रोतों की जांच कर रहा है.

आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी देवघर से धनबाद की तरफ जा रही है. उसमें रुपए ले जाए जा रहे हैं. आयकर विभाग ने वक्त की कमी के कारण देवघर से धनबाद जाने वाले सभी रास्तों की जानकारी गूगल मैप से ली. इसके बाद पुलिस को गाड़ी में रुपए होने की सूचना दी. आयकर विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम को गूगल मैप के अनुसार देवघर के सभी रास्तों पर नजर रखने का निर्देश दिया.

आयकर विभाग की ओर से दी गयी सूचना और गूगल मैप के अनुसार पुलिस ने देवड़ी मोड़ के पास गाड़ी को रोक कर जांच की और रुपए नहीं होने की वजह से उसे छोड़ दिया. इस बीच आयकर विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम भी वहां पहुंच गयी और गाड़ी रोक कर जांच की. जांच के दौरान गाड़ी में कहीं रुपए नहीं मिले. इसके बाद टीम ने गाड़ी की स्टेपनी खुलवायी. इस तरह उसमें छिपा कर रखे गए 25 लाख रुपए जब्त किए गए.

ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com

Related Post