जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जिला स्तरीय मल्टी स्टेक होल्डर्स कंसल्टेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

various

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जिला स्तरीय मल्टी स्टेक होल्डर्स कंसल्टेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चाईबासा।झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में जिला स्तरीय मल्टी स्टेक होल्डर्स कंसल्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अथिति प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  विश्वनाथ शुक्ला, विशिष्ट अतिथि प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय  योगेश्वर मनी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सूर्य भूषण ओझा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय  तरुण कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार  राजीव कुमार सिंह एवम् प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती पूजा पांडेय ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
अपने संबोधन मे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश विश्वनाथ शुक्ला ने उपस्थित हितधारकों को इस कार्यक्रम का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की, उन्होंने कहा कि यह महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम हितधारकों के कार्य में गुणवत्ता लाने और उच्च परिणाम प्रदान करने में सक्षम होगा।

Related Post