गुरु नानक सेवक जत्था का रक्तदान शिविर, दो महिलाओं समेत 20 ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
गुरु नानक सेवक जत्था का रक्तदान शिविर, दो महिलाओं समेत 20 ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के तत्वाधान में गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा आज 15 सितंबर रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया.कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरु नानक भवन परिसर में रक्तदान शिविर की शुरुआत सुबह 11:00 बजे हुई.नागरमल मोदी सेवा सदन ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में दो महिलाओं समेत कुल 20 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया.सभी रक्तदाताओं को संस्था द्वारा बिस्किट एवं फ्रूट जूस उपलब्ध कराए गए एवं सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया. गुरु नानक सेवक जत्था के सूरज झंडई एवं करण अरोड़ा ने बताया कि इस समय पूरे राज्य के सभी ब्लड बैंकों में ब्लड यूनिट की भारी कमी है और साथ ही सरकार से अपील की है कि हर तीन माह में ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर सभी सरकारी कर्मचारी से रक्तदान करवाना अनिवार्य किया जाए ताकि इससे अन्य लोग भी प्रेरित हों और रक्त की कमी को भी दूर किया जा सके.
रक्तदान शिविर में नागरमल मोदी सेवा सदन ब्लड बैंक के डॉ अनिबर सेन्याल,शिखा प्रिया,लक्ष्मी देवी,रविंद्र कुमार वर्मा,पंकज महतो,जोशना महतो एवं प्रियंका कुमारी तथा गुरु नानक सेवक जत्था के इनिश काठपाल,रौनक ग्रोवर,वंश डावरा,जयंत मुंजाल,जतिन घई, हन्नी मिढ़ा,कमल तलेजा,विन्नी खत्री,गीतांशु तेहरी,ऋषभ शर्मा वरुण गेरा,जय पपनेजा,कशिश नागपाल,राकेश घई,एवं हर्ष सिडाना की सक्रिय भागीदारी रही.
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post