*9 अगस्त को झारखंड आदिवासी महोत्सव 2024 का होगा भव्य उद्घाटन*
9 अगस्त को झारखंड आदिवासी महोत्सव 2024 का होगा भव्य उद्घाटन*
*झारखंड के राज्यपाल माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार होंगे मुख्य अतिथि*
*शिबू सोरेन ,माननीय अध्यक्ष ,राज्य समन्वय समिति -सह- राज्यसभा होंगे विशिष्ट अतिथि*
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
राँची-9 और 10 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बिरसा मुण्डा स्मृति उद्यान,राँची में झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2024 की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में है। झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2024 का उद्घाटन मुख्य अतिथि, झारखंड के राज्यपाल माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार करेंगे। श्री शिबू सोरेन ,माननीय अध्यक्ष ,राज्य समन्वय समिति सह राज्यसभा विशिष्ट अतिथि होंगे । माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । इस अवसर पर माननीय मंत्रीगण, माननीय सांसदगण, माननीय विधायकगण एवम् अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
*आकर्षक मंच बन कर तैयार*
समारोह स्थल पर आकर्षक मंच बन कर तैयार हो गया है। मंच के पीछे झारखंड में आदिवासी जीवन के ग्रामीण दर्शन को दर्शाया गया है। झारखंड एवम् अन्य राज्यों से आये चित्रकार, चित्रकला के माध्यम से झारखंड की आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को कैनवास पर उकेर रहे हैं।
*झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2024 में मिज़ोरम, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, असम, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ आदि अन्य राज्यों से कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति हेतु आ रहे हैं।*
*झारखंड आदिवासी महोत्सव 2024 में होंगे कई रंगारंग कार्यक्रम*
उद्घाटन सत्र का आग़ाज़ सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा। साथ ही महोत्सव में कला-शिल्प प्रदर्शनी, रीझ-रंग शोभा यात्रा, आदिवासी व्यंजन प्रतियोगिता, आदिवासी पुस्तक मेला, आदिवासी कवि सम्मेलन, वृत्तचित्र स्क्रीनिंग, झारखंड की चित्रकला शैलियाँ, परिधान फैशन शो, लेज़र शो सहित आदिवासी खेल गतिविधियाँ होंगी।
*आप सभी राज्यवासी झारखण्ड आदिवासी महोत्सव में आयें और इस मनमोहक कार्यक्रम का आनंद लें।*
Related Post