रांची के सीयूजे में हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन कल से

various

रांची के सीयूजे में हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन कल से
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत हिंदी दिवस समारोह का आयोजन कल से किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए हिंदी विभाग के सहायक प्रोफ़ेसर सह प्रभारी हिंदी अधिकारी डॉ उपेन्द्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास की अध्यक्षता में हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन समरोह 5 सितंबर को किया जाएगा। यह पखवाड़ा 5 से 20 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के लिए अनेक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी, जिसमें हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूपन लेखन प्रतियोगिता, फिल्म समीक्षा लेखन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पल्लवन लेखन प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हिंदी पखवाड़े का समापन समारोह 20 सितंबर को किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इस पखवाड़े के दौरान माननीय कुलपति महोदय द्वारा हिंदी में अधिकाधिक कामकाज करने वाले किसी एक अधिकारी या कर्मचारी को 'विश्वविद्यालय गौरव सम्मान-2024' के लिए भी चुना जाएगा।

Related Post