रांची पहाड़ी मंदिर की दानपेटी से निकले 2.74 लाख कैश

various

रांची पहाड़ी मंदिर की दानपेटी से निकले 2.74 लाख कैश

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची :  पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सचिव राकेश सिन्हा, राजेश साहू, बादल सिंह के नेतृत्व में पहाड़ी मंदिर के मुख्य मंदिर की दानपेटियों को खोला गया। गिनती की प्रक्रिया में सभी सम्मानित सदस्यगण एवं मंदिर के पुजारी एवं श्रद्धालुगण की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराकर दानपेटी खोली गयी और उसकी गिनती की गयी। इसमें दो लाख चौहत्तर हजार तीन सौ तीस रुपया  निकला (274330) नकद के साथ ही कुछ खराब नोट पाए गए हैं, जिन्हें एक्सचेंज कर दिया जाएगा।

सभी सदस्यों की उपस्थिति में पैसे की गिनती की गयी। इन सारी  प्रक्रिया में पूर्व आयुक्त जटाशंकर चौधरी, समिति के  सचिव राकेश सिन्हा एवं वित्त प्रभारी  राजेश साहू,  प्रवक्ता बादल सिंह, राजेंद्र सिंह ,दीपक नंन्दा ,अर्चना मिर्धा ,संजना शर्मा , स्वपना चटर्जी ,मीरा गुप्ता , शुभाशीष चटर्जी,पुजारी मनोज मिश्रा, बेबी सिंह , बद्री,अमन सिंह , अश्विनी , पूजा , सोनी  एवं तमाम शिव भक्त , मंदिर के  लोग उपस्थित थे। सभी रकम को पहाड़ी मंदिर विकास समिति रांची के बैंक अकाउंट में जमा कराया जाएगा।

Related Post