झारखंड में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन पर क्या बोले सीईओ के रवि कुमार?

various

झारखंड में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन पर क्या बोले सीईओ के रवि कुमार?

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची: झारखंड के (सीईओ) मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने निर्वाचन सदन में मंगलवार को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज मंगलवार को सभी जिलों, ब्लॉक एवं मतदान केंद्रों पर अंतिम प्रकाशन किया गया है. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी के रूप में सभी राजनीतिक पार्टियों को उपलब्ध कराया गया है. राज्य में वोटरों की संख्या 2,57,78,149 हो गयी है. मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 29,562 हो गयी.  

झारखंड के सीईओ के रवि कुमार ने मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतिम प्रकाशन को लेकर बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में चल रहे मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का 25 जुलाई को प्रारूप प्रकाशित किया गया था. उन्होंने कहा कि राज्य के मतदाता इस नवप्रकाशित मतदाता सूची में अपने नाम की जांच अवश्य कर लें, किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर अविलंब सुधार करवा लें.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद राज्य में कुल 2,57,78,149 मतदाता हैं. इसमें 1,30,65,449 पुरुष मतदाता, 1,27,12,266 महिला मतदाता एवं 434 थर्ड जेंडर वोटर हैं. 

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि मतदान केंद्रों के विलोपन एवं गठन के बाद पूर्व में अनुमोदित 29,521 मतदान केंद्रों के स्थान पर अब 29,562 मतदान केंद्रों की संख्या हो गयी है यानी कुल 41 मतदान सृजित किए गए हैं. प्रेस वार्ता के अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा और उपनिर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) संजय कुमार उपस्थित थे.

Related Post