पतरातू डैम के आठों फाटक खोले गए, मौसम सुहाना होते ही पर्यटकों से हुआ गुलजार
पतरातू डैम के आठों फाटक खोले गए, मौसम सुहाना होते ही पर्यटकों से हुआ गुलजार
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
पतरातू, रामगढ़ : क्षेत्र में दो दिनों से लगातार हो रहे बारिश के बाद लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है .पतरातू डैम के कैचमेंट एरिया में पहाड़ी नदियों से लगातार पानी आ रहा. जिसके कारण डैम के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते दिनों हुई लगातार बारिश का पानी कोई घरों वह दुकानों में घुस गया वही पतरातू डैम के लेक रिजॉर्ट में कई नावे समेत टिकट काउंटर डूब गए हैं. मगंलवार कि अहले सुबह से बारिश बंद होने के बाद यहां का मौसम सुहाना हो गया है. दूर-दूर से सैलानी डैम से छोड़े गए पानी को देखने पहुंच रहे हैं. पतरातू डैम का नजारा भी बदल चुका है. पीटीपीएस शेष परी संपत्ति के पदाधिकारी लगातार डैम पर नजर बनाए हुए हैं. शेष परिसंपत्ति के प्रशासक ए एस के पांडा ने बताया कि डैम के जल स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. अगर इसी प्रकार बारिश होते रही तो जरूरत के अनुसार डैम के फाटक की ऊंचाई बढ़ाई व घटाई जा सकती है.
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post