650 होमगार्ड जवान जल्द ही रांची में संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था
650 होमगार्ड जवान जल्द ही रांची में संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची: राजधानी में होमगार्ड के 650 जवानों को इस महीने के अंत तक 172 छोटे-बड़े चौक पर ट्रैफिक संभालने के लिए तैनात किया जायेगा. इसके बाद जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलने की संभावना है. होमगार्ड के दो बैच में शामिल 300 जवानों का प्रशिक्षण पूरी तरह समाप्त हो गया है. मंगलवार से इन जवानों को विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात कर दिया जायेगा. शेष 350 जवानों को धुर्वा स्थित प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग दी जा रही है. वहां उन्हें जमशेदपुर स्थित ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षक ट्रैनिंग दे रहे हैं. ट्रैफिक में प्रतिनियुक्त सभी जवान व्हाइट तथा ब्लू ड्रेस में दिखेंगे. ट्रैफिक के जिला बल के जवानों के कंधे पर झारखंड पुलिस, जबकि होमगार्ड जवानों के कंधे पर झारखंड होम गार्ड का बैच लगा होगा. इससे जिला के ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड के जवानों की पहचान होगी. ट्रैफिक व होमगार्ड के जवानों में महिला जवान भी शामिल हैं.
इस संबंध में ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली का कहना है कि ट्रैफिक में 1100 जवानों के शामिल होने के बाद राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार आयेगा. लेकिन दुकानदार व आम लोगों को भी सिविक सेंस का इस्तेमाल करना होगा. उसके बाद ही जाम की समस्या से निजात मिल पायेगी.
Related Post