सोन नदी में फंसे ग्रामीण और मवेशी
सोन नदी में फंसे ग्रामीण और मवेशी
हरिहरपुर (गढ़वा): हरिहरपुर ओपी के लोहरगडा गांव के ग्रामीण व साथ में मवेशी सोन नदी में टापू पर फंसे. बताते चले कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत रेणुकूट स्थित रिहंद बांद का रविवार को दोपहर में अधिक पानी होने की वजह से गेट खोली गई. इसके बाद रात्रि 9:00 सोन नदी में अचानक से जल स्तर काफी तीव्र गति में बढ़ने और लगा और देखते देखते विकराल रूप लेकर नदी पूरी तरह से भर गई. इसकी सूचना स्थान ओपी प्रभारी को ग्रामीणों ने दिया साथ में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सामने जो टिला है नदी के बीचोंबीच वहां पर 40 व्यक्ति और लगभग 100 के करीब मवेशी पानी के बीच में फंसे हुए हैं. उक्त सूचना टापू पर फंसे हुए व्यक्ति के द्वारा ग्रामीणों को मिला. इसके बाद केतार प्रखंड के वीडियो नगर अनुमंडल पदाधिकारी और भूतपूर्व विधायक आनंद प्रताप देव ने बाढ़ स्थल के समीप पहुंच कर रात्रि से ही कैंप किए हुए हैं. इस बीच देव और अनुमंडल पदाधिकारी ने उपायुक्त महोदय से वार्तालाप करते हुए एमडीएफ टीम बुलाने की मांग किया.
गौरतलब हो कि इसी तरह का 13-8-2016 में इसी टापू पर फंसे 11 लोग और कई दर्जन मवेशी को स्थानीय नविकों ने दिलेरी से 20 घंटे के बाद काफी अथक प्रयास से बचाया गया था उसे समय की स्थिति और भयावह था इसके बावजूद भी बरसात के मौसम में यहां के कुछ ग्रामीण सतर्कता नहीं रखते. खेती करने की उद्देश्य नदी के बीचो-बीच जहां ढाब है और वहां कच्चा मकान बनाकर और माल मवेशी के साथ 10 से 15 परिवारों का ठिकाना बना हुआ है- वही लोग बढ़ा के समय में नहीं भाग पाते हैं और अपने आप को बचाने को लेकर ग्रामीण और स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाते हैं.
Related Post