झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कंप्यूटर संघ ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर राजभवन के समीप दिया महाधरन

various

झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कंप्यूटर संघ ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर राजभवन के समीप दिया महाधरन

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची।झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कंप्यूटर संघ द्वारा रविवार को राजभवन के समीप महाधरना का आयोजन किए गए। जिसमे सभी विभाग अंतर्गत सचिवालय एवं संगलन कार्यालय के साथ ही साथ राज्य के 5 प्रमंडलीय कार्यालय एवं 24 जिले के समाहरणालय,अनुमंडल,प्रखंड,अंचल एवं अन्य क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत समस्त आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर के प्रतिनिधिगण शामिल हुए। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नसीम अहमद एवं प्रदेश सचिव अमित कुमार पांडेय ने बताया की संघ द्वारा कई बार माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव,वित सचिव,आईटी सचिव,जैप आईटी सहित कई जगहों पर अपनी मात्र चार सूत्री मांग पत्र को दिया, परंतु अब तक कोई समाधान नहीं निकला। वही सरकार द्वारा सम्यक कदम नही उठाए जाने की स्तिथि मे संघ द्वारा रविवार को राजभवन के समीप महाधरना का आयोजन किया गया। वही संघ द्वारा 17 सितंबर को राज्य के सभी 24 जिलों मे एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जायेगा, साथ ही यदि सरकार उपयुक्त मांगों पर शीघ्र सम्यक विचार नहीं करती है तो संघ बाध्य होकर अंतिम विकल्प के तौर पर आंदोलन को आगे बढ़ते हुए हड़ताल सामूहिक अवकाश आदि का भी निर्णय ले सकती है।
संघ की चार सूत्री मांगे निम्न प्रकार है। 
1. वित्तीय विभाग झारखंड सरकार के संकल्प संख्या 1284 /वि0 ,दिनांक 03.05.2023 द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए निर्धारित मासिक वेतन राज्यस्तरीय कार्यालय के लिए 36800 एवम जिला कार्यालय के लिए 34400 निर्धारित की गई है। जिसका लाभ पूर्व की भांति आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटरो ,डाटा एंट्री ऑपरेटर को भी प्रदान करते हैं हुए"समान कार्य के बदले समान वेतन" का अधिकार दिया जाए।
2. 60 वर्ष की आयु तक हमारी सेवा सुरक्षित की जाए।
3. झारखंड राज्य के सभी विभागों कार्यालय में वर्तमान में कार्यरत बल के अनुसार कंप्यूटर ऑपरेटर का पद सृजित करते हुए कार्यरत कर्मियों को स्वीकृत पद के अनुरूप समायोजित किया जाए ।
4. एक मस्त राशि वेतन भुगतान एजेंसी के माध्यम से नहीं बल्कि सीधे कार्यालय विभाग स्तर से की जाए। 
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नसीम अहमद प्रदेश, प्रदेश उपाध्यक्ष मो अशफाक आलम, प्रदेश सचिव अमित कुमार पांडेय,प्रदेश महामंत्री सुनील कुमार, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष खुर्शीद आलम,मीडिया प्रभारी इरशाद अहमद, मो नदीम अंसारी, सुनील कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post