आपसी वर्चस्व की लड़ाई का भेंट चढा शिवपुर हरगड़ा साइडिंग

various

आपसी वर्चस्व की लड़ाई का भेंट चढा शिवपुर हरगड़ा साइडिंग

रैक लोडिंग और डिस्पैच कार्य एक सप्ताह से ठप

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

चतरा : वर्चस्व की लड़ाई का भेंट चढ़ा टंडवा शिवपुर रेलवे नेक लाइन हरगड़ा साइडिंग में कोयला डिस्पैच और रैक लोडिंग का कार्य। एक सप्ताह से लोडिंग औऱ डिस्पैच कार्य है ठप। इसी मामले को लेकर साइडिंग के आस पास के क्षेत्र के ग्रामीण धरना पर बैठे हुवे हैं। आपको बता दें कि साइडिंग पर आपसी वर्चस्व स्थापित करने के लिए ग्रामीण दो खेमें में बंटे हुवे हैं। और 16 सूत्री मांगो को लेकर पिछले एक सप्ताह से आंदोलन सह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि उक्त साइडिंग में स्थानीय लोगों को रोजगार से वंचित रखा गया है। साइडिंग में मूल रैयतो के जगह पर बाहरी लोगो को रोजगार दिया गया है। आंदोलन मे शिवपुर साइडिंग से विस्थापित रैयतो के साथ आस-पास के गांवों के लोग शामिल हैं। वहीं दुसरी ओर साइडिंग में वर्तमान समय में काम कर रहे लोगों ने आंदोलन पर बैठे लोगों पर स्थानीय मूल रैयतों का रोजगार छिनने की साजिश‌ रचने का आरोप लगाया है। साईडिंग में कार्य कर रहे रैयतों का कहना है कि साइडिंग से हर रोज एक से दो रैक कोयला भेजा जाता है जिसमें विस्थापित गांव के 80 रैयतो के परिवार रोजगार से जुड़े हैं। जो कुछ लोगों को नहीं भा रहा हैं।जिसके कारण स्थानीय रैयतों का रोजगार छिनने को लेकर बाहरी लोगों का सहारा लेकर वर्चस्प की लड़ाई लड़ने की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं। साइडिंग में कार्य रहे रैयतों ने कहा कि स्थानीय लोगों के रोजगार छिनने की साज़िश को हम मूल रैयत कामयाब नही होने देंगे।

Related Post