पौधा रोपण बिना पर्यावरण के जीवन का सृष्टि संभव नहीं

various

परिवार के सदस्य की तरह पौधे का संरक्षण करने के ध्येय से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा किया पौधा रोपण

बिना पर्यावरण के जीवन का सृष्टि संभव नहीं - राकेश चन्दन

गुवा ।पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा पौधा रोपण किया गया ।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई गुवा के पारिवारिक आवास में  मेरा घर, मेरा पेड, मेरा परिवार के थीम पर  उप कमाडेंट राकेश चन्दन एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल महिला समिति संरक्षिका अध्यक्ष  सुषमा चंदन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीआईएसएफ  टीम के साथ पौधारोपण की।सुरक्षा बल के जवानों एवं उनके परिवारजनो नेे मेरा घर, मेरा पेड, मेरा परिवार का सन्देश देते हुए अपने आवास के सामने पौधारोपण किया तथा संकल्प लिया की सभी अपने-अपने परिवार के सदस्य की तरह पौधे का संरक्षण करेंगे एवं अपने परिवार का सदस्य मानेंगे । जिससे कि परिवार के संरक्षण के साथ साथ पर्यावरण का भी  संरक्षण  किया जा सके । साथ ही छोटे बच्चों ने भी इस मोके पर उत्साहवर्द्धक भाग लिया। यह मौके पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमांडेंट राकेश चंदन ने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखना हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी है। इससे शुद्ध ऑक्सीजन हम सभी को मिलता है। बिना पर्यावरण के जीवन का सृष्टि संभव नहीं है। जिस तरह से पेड़ पौधों का दोहन हो रहा है। इसे रोकना नितांत आवश्यक है। इसके लिए गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है तभी हम पेड़ पौधों को बचा पाएंगे। और सभी लोग यह प्रण कर ले अपने जन्मदिन या बच्चों के जन्मदिन पर एक पौधा अपने घर के पास जरूर लगाएं। उक्त मौके पर कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर एलके साहू, आसूचना प्रभारी राज कुमार चौधरी एवं बल के अन्य जवान मौजूद रहेे।

Related Post