लापता एयरक्राफ्ट की खोज में सहयोग करेगी नौसेना, 15 सदस्यीय टीम देर शाम पहुंचेगी रांची

various

लापता एयरक्राफ्ट की खोज में सहयोग करेगी नौसेना, 15 सदस्यीय टीम देर शाम पहुंचेगी रांची

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची : जमशेदपुर से उड़ान भरने के कुछ समय बाद से लापता एयरक्राफ्ट की खोज में गयी एनडीआरएफ की टीम डिमना लेक से खाली हाथ लौट आई. जबकि मंगलवार की देर शाम जिला प्रशासन की ओर से पड़ा के क्षेत्र में विमान की तलाश की गई थी. वहां भी उन्हें असफलता हाथ लगी. अब लापता विमान की खोज में अब नौसेना सहयोग करेगी. जल्द ही नौसेना की पूरी टीम सयारकेला खरसावां पहुंचेगी. मालूम हो कि सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को पत्र भेजकर नेवी के सहयोग का आग्रह किया था. जिला प्रशासन के आग्रह पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने अधिकारियों को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद नौसेना ने सक्रियता दिखाई है. बुधवार की देर शाम विशेष विमान से 15 लोगों की टीम, 4 हाइड्रोसेलर्स मशीन व अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ रांची पहुंचेगी. रांची से फिर यह टीम चांडिल के लिए रवाना होगी. कल सुबह से नौसेना की पूरी टीम चांडिल डैम में उक्त एयरक्राफ्ट की खोज शुरू करेगी।

Related Post