8 सितम्बर को शहीद दिवस शांति पूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से मनाने को ले शांति समिति की गुवा थाना में बैठक

various

8 सितम्बर को शहीद दिवस शांति पूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग  से मनाने को ले शांति समिति की गुवा थाना में बैठक 
 

आठ सितंबर शहादत दिवस पर गुवा बाजार से सभा स्थल जाने वाले रास्तों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित रहेगी:- एसडीओ

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

गुवा।गुवा थाना में आगामी 8 सितम्बर को शहीद दिवस शांति पूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग  से मनाने को शांति समिति की बैठक एसडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता एवं थाना प्रभारी गुवा नीतीश कुमार की अगुआई में आयोजित की गई। चर्चे में यह स्पष्ट हुआ कि आगामी 8 सितंबर गुवा गोलीकांड मे शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने व आमसभा का यादगार कार्यक्रम आयोजित होगी । इस शहादत दिवस पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा मंत्री, विधायक एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, ग्रामीण, मुंडा, मानकी गुवा पहुंचेंगे। इस शहादत दिवस पर तकरीबन 10 हजार लोगों की पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। 
आगामी 8 सितंबर के उक्त मुहिम को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के ध्येय व  होने वाले भीड़ को देखते हुए अनुमंडल कार्यालय जगन्नाथपुर के अनुमंडल पदाधिकारी एसडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में गुवा थाना में आज शाम 4 बजे शांति समिति की बैठक की गई। 
   बैठक में   लोगो ने मंतव्य दिया कि आगामी 8 सितंबर के कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, 
जनप्रतिनिधिगण, बाजार समिति एवं गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति में सुरक्षा के पोख्ता इंतजाम किया जाएगा । इस दृष्टिकोण से कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए होनेवाले भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा गुवा पहुंचने से पूर्व हिरजीहाटिंग के फुटबॉल मैदान में बड़ी एवं छोटी वाहनों रोक दी जाएगी।
    साथ ही बैठक में एसडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि गुवा बाजार स्थित शहीद स्थल से लेकर जनसभा तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। इस दौरान जगह-जगह बेरिकेटेड लगाया जाएगा।  सभी जगह पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। ज्ञात हो कि पिछले साल शहादत दिवस पर खाने पर लूट मच गई थी। ग्रामीणो ने खाना नहीं मिलने के कारण राशन सामग्री लूटकर चलते बने थे। इसको देखते हुए एसडीओ श्री मुकेश
ने कहा कि इस बार खाने की व्यवस्था गाड़ियों पर आने वाले लोगों की गाड़ियों के पास ही खाने का पैकेट बनाकर दे दी जाएगी।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों को भी विशेष प्रभार दिया गया। जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ मुकेश मछुआ, थाना प्रभारी गुवा नीतीश कुमार,नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सु‌श्री देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी ममता देवी, गीता देवी, अनुराधा राव,पदमा केसरी,रेखा देवी, वृंदावन गोप, जयसिंह नायक, तुफान घोष, जानों चातर, विनोद सिंह, राकेश यादव, अंतर्यामी महाकुड़ सहित अन्य मौजूद थे।

Related Post