झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए जल्द करें आवेदन, हर साल 12 हजार देगी हेमंत सोरेन सरकार

various

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए जल्द करें आवेदन, हर साल 12 हजार देगी हेमंत सोरेन सरकार

 

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अन्तर्गत 21 वर्ष से 50 वर्ष की अहर्त्ताधारी महिलाओं को लाभ देने हेतु राँची जिले के सभी प्रखण्डों के सभी पंचायतों में एवं शहरी क्षेत्र के सभी वार्डो में कैम्प आयोजित की गई है। जो दिनांक 10.08.2024 तक प्रातः 08.00 बजे पूर्वाह्न से 08:00 बजे अपराह्न तक लगातार कार्य करेगी। इसके बाद भी प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से भी आवेदन भरा जा सकता है। सभी लाभुकों को सूचित किया जाता है कि आयोजित कैम्प में आवेदन पत्र के साथ निम्न कागजात सहित आवेदन जमा कर सकते हैं।

👉🏻(1)झारखण्ड की निवासी हो।

👉🏻(2) आवेदन के समय महिला 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हो तथा 50 वर्ष से कम आयु की हो।

👉🏻(3) आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता हो। वर्तमान में जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है वे भी इस योजना का लाभ दिसम्बर-2024 तक उठा सकते है, लेकिन इस अवधि के पश्चात् आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु बैंक खाता का आधार लिंक्ड कराना अनिवार्य होगा।

👉🏻(4) आवेदिका का मतदाता पहचान पत्र हो।

👉🏻(5)आवेदिका का आधार कार्ड हो।

👉🏻(6) आवेदिका का परिवार झारखण्ड राज्य के अंत्योदय अन्न योजना कार्ड (पीला रंग का राशन कार्ड) / पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी रंग का राशन कार्ड)/K-Oil राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड) / हरा रंग का पृथक राशन कार्ड धारी हो।

👉🏻(7) आवेदिका का रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो।

👉🏻(8) पात्रता संबंधी घोषणापत्र।

उक्त योजना के लिए निम्न स्थानों / व्यक्तियों से आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है:-

संबंधित क्षेत्र के आंगनबाडी सेविका संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शहरी क्षेत्र के वार्ड पार्षद इसके अतिरिक्त विभाग के वेवसाईट jharkhand.gov/wcd एवं जिला के वेवसाईट www.ranchi.nic.in पर आवेदन पत्र अपलोड है जहाँ से आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही आवेदन पत्र का छायाप्रति भी मान्य है। उक्त योजना अन्तर्गत आवेदन एवं ऑनलाईन इन्ट्री के प्रक्रिया बिलकुल फ्री संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शहरी क्षेत्र के वार्ड पार्षद इसके अतिरिक्त विभाग के वेवसाईट jharkhand.gov/wcd एवं जिला के वेवसाईट www.ranchi.nic.in पर आवेदन पत्र अपलोड है जहाँ से आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही आवेदन पत्र का छायाप्रति भी मान्य है।

उक्त योजना अन्तर्गत आवेदन एवं ऑनलाईन इन्ट्री के प्रक्रिया बिलकुल निःशुल्क है।

उक्त योजना के लाभ हेतु किसी भी स्तर से अवैध राशि की मांग करने की स्थिति में निम्न दूरभाष पर शिकायत किया जा सकता है। जिसके लिए शिकायतकर्ता का पहचान गुप्त रखा जाएगा।

जिला समाज कल्याण कार्यालय, राँची

📲8989970456 
📲9304808050

सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, राँची- 
📲8340698871 
📲7970704662

Related Post