मेघातरी के कुशाहना में फिर घुसा पानी

various

मेघातरी के कुशाहना में फिर घुसा पानी

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया झारखंड बिहार बॉर्डर पर रांची पटना रोड जाम

कोडरमा -  सदर प्रखंड के मेघातरी पंचायत के कुशाहना में गुरूवार शाम को करीब साढ़े चार बजे के आसपास एक फिर से वर्षा के कारण गांव में पानी घुस गया जिसके कारण लोग घरों से बाहर निकल गए और वन विभाग और जिला प्रशासन की निष्क्रियता के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने किया झारखंड बिहार बॉर्डर पर रांची पटना रोड जाम कर दिया. मालूम हो कि तीन दिन पहले रविवार की सुबह भारी बारिश के कारण कुशाहना में करीब साठ साल पुराना चैकडैम टूट गया. जिसके कारण दर्जनों घरों में पानी घुस गया और उन घरों के अनाज, बर्तन, गाय, बकरी, बिछावन और खटिया तक पानी में बह गए. राहड़, मक्कई जैसे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. प्रशासन द्वारा डैम को टूटे हुए हालत में छोड़ दिया और पानी रोकने के लिए किसी प्रकार की मरम्मती का नाम नहीं किया गया. जिसके कारण गुरुवार को एक बार फिर बारिश होने से गांव में पानी घुस गया. कुशाहना के आक्रोशित जनता ने कहा कि जिला प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति कर रही है और हमलोगों को भगवान भरोसे मरने के लिए छोड़ दिया गया है.

Related Post