साकची गुरुद्वारा में रविवार को लगेगा सरकारी योजना लाभ एवं नेत्र जांच शिविर

various

साकची गुरुद्वारा में रविवार को लगेगा सरकारी योजना लाभ एवं नेत्र जांच शिविर

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

जमशेदपुर।साकची परिक्षेत्र की जनता को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिए साकची गुरुद्वारा परिसर में एक दिवसीय सरकारी योजना लाभ एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया जा रहा है।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची, पूर्णिमा नेत्रालय एवं गैर सरकारी संस्था विजय सेना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर 11 अगस्त, रविवार को सुबह साढ़े दस से दोपहर तीन बजे तक लगा रहेगा। साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह ने बताया कि शिविर में राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वोटर कार्ड सुधार, आभा कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं मंईयां सम्मान योजना जैसी सरकारी योजनाओं से सम्बंधित जानकारी और इन योजनाओं का लाभ लेने की सुविधा जैसी आवश्यक जानकारी विजय सेना के पदाधिकारियों द्वारा प्रदान की जाएगी। 
साथ ही साथ पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन भी किया जायेगा जिसमे शहर के जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ नेत्र जांच करेंगे। निशान सिंह ने साकची तथा आस-पास परिक्षेत्र की जनता से अपील की है कि जनहित में लगाए जा रहे इस शिविर का लाभ अवश्य उठायें।

Related Post