कहीं पेड़ गिरने से लगा जाम तो कहीं गिरे बिजली के तार

various

लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान,कहीं पेड़ गिरने से लगा जाम तो कहीं गिरे बिजली के तार

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

जामताड़ा : बीते 3 दिनों से हो रही झमाझम बरसात के कारण आम जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है। सोमवार की शुरुआत भी बारिश से हुई जो अभी भी लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते जहां एक तरफ नदी नाले खेत खलियान सभी भर गए हैं, वहीं मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की परेशानी का बहुत बड़ा कारण बिजली गुल होना भी है।  रात से ही बिजली बाधित हो गई है। शहर के दोनों ही फीडर में बिजली नहीं मिल रही है।  जामताड़ा दुमका रोड मुख्य मार्ग पर कोलाडाबर गांव के समक्ष एक विशाल पेड़ गिरने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सड़क पर बीचो-बीच पेड़ गिर जाने से दोनों ही ओर से यातायात बाधित है। ग्रामीणों की मदद से पेड़ हटाने का कार्य किया जा रहा है ताकि परिचालक बहाल हो सके. शहर में ज्यादातर दुकानें बंद हैं।  सड़कों पर आवाजाही भी काफी कम दिखाई दे रही है। बहुत जरूरी काम छोड़कर सभी तरह के लोग अपने-अपने घरों में मौसम का आनंद ले रहे हैं।  बारिश का आलम यह है कि सुबह से अभी तक 5 मिनट के लिए भी रुकी नहीं है।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post