विस्थापन और रोजगार के सवाल पर आंदोलन और तेज होगा-सीपीएम
विस्थापन और रोजगार के सवाल पर आंदोलन और तेज होगा-सीपीएम
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
गोड्डा: ईसीएल की राजमहल परियोजना का प्रबंधन और जिला प्रशासन इस इलाके के रैयतों, किसानों और बेरोजगार युवाओं की समस्याओं और न्यायोचित मांगों को टालने का काम कर रहा है जिससे यहां के लोगों का असंतोष बढता जा रहा है.
रैयतों, किसानों और बेरोजगार युवाओं की मांगों को लेकर वामदलों द्वारा पिछले 29 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना चलाया जा रहा है. लेकिन जिला प्रशासन और ईसीएल प्रबंधन इस मामले में हस्तक्षेप कर समस्याओं का समाधान किए जाने की दिशा में बहुत ज्यादा तत्परता नहीं दिखा रहा है. इसलिए यहां की जनता के सामने आंदोलन को और तेज करने के अलावा कोई चारा नहीं है. वामदल यहां के जनमुद्दों को लेकर आने वाले दिनों में आंदोलन का विस्तार करेगा. यह बात आज महगामा अनुमंडलाधिकारी के समक्ष पिछले 17 दिनों से जारी वामदलों के अनिश्चितकालीन धरना को संबोधित करते हुए सीपीएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कही.
उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को बताया कि जल्द ही एक शिष्टमंडल देश के कोयला मंत्री श्री किशन रेड्डी और कोयला मंत्रालय के सचिव से मिलकर यहां के विस्थापन की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जाएगा.
धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य एहतेशाम अहमद ने कहा कि वामदलों द्वारा उठाए गए मुद्दे सही है इन मुद्दों को हल किए जाने के लिए लगातार संघर्ष की जरूरत है.
उल्लेखनीय है विगत 29 जुलाई से वामदल 18 सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना चला रहे हैं.
सभा को अशोक साह के अलावा मो. अख्तर, अरुण सहाय और दशरथ मंडल ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता सीपीएम के जिला सचिव रघुवीर मंडल ने की.
Related Post