स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा का आयोजन
स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा का आयोजन
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त के निर्देशानुसार नगर परिषद चाईबासा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग- चाईबासा प्रमंडल तथा सीआरपीएफ 174 बटालियन के संयुक्त तत्वाधान पर स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आज स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता से जोड़ना है एवं इसमें नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक मनाया जा रहा है। आज के अभियान के प्रथम दिन स्वच्छता की भागीदारी थीम पर एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण तथा दुसरे अभियान वॉलिंटियर्स करेंगे काम, तभी मिलेगा सफाई मित्रों को आराम के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों के द्वारा श्रमदान कर शहर की साफ सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में योगदान दिया गया। इसके तहत शहर वासियों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पदयात्रा की शुरूआत पोस्ट आफिस चौक से की गई, जो की सदर बाजार से सदर थाना होते हुए शहीद पार्क पहुँच कर समाप्त हुआ। इस दौरान नगर परिषद के दल एवं वॉलिंटियर्स द्वारा पदयात्रा के रास्तों को पुरी तरह से साफ कर ब्लीचिंग भी किया गया।
उक्त अभियान में सीआरपीएफ कमांडेंट संजय कुमार, अंचलाधिकारी सदर उपेन्द्र कुमार, कार्यपालक अभियंता- पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा श्री विनोद कुमार, चाईबासा नगरपरिषद के प्रशासक संतोषिनी मुर्मू, सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट डी एन सिंह, इंसपेक्टर रंजीत कुमार यादव, चाईबासा नगर प्रबंधक संतोष बेदिया तथा लुकेश सिंह, नगर मिशन प्रबंधक राकेश आनन्द, सीएलटीसी सिकन्दर जामुदा, सभी कनिय अभियन्ता, सब इंसपेक्टर रौशन लाल तथा बिरबल माटिया, कौंसटेबल बोदराई टुडू तथा दिलीप कुमार, एसबीएम अम्बेसडर राजा राम गुप्ता तथा रोहन निषाद, सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post