पत्रकार कला मंच और सीसीएल के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय नाट्य महोत्सव ’पावस’ का शुभारंभ
पत्रकार कला मंच और सीसीएल के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय नाट्य महोत्सव ’पावस’ का शुभारंभ
सीएमपीडीआई के मयूरी प्रेक्षागृह में शाम के 6 बजे होना है। तीन और चार अगस्त को होने वाले इस नाट्य महोत्सव में पहले दिन नाट्यालय के द्वारा भगवदजुक्कम की प्रस्तुति होगी जिसका निर्देशन सुकंठ ठाकुर करेंगे। इसके बाद झारखंड फिल्म और थिएटर अकादमी के द्वारा गिरगिट की प्रस्तुति होगी जिसका निर्देशन राजीव सिन्हा ने किया है। महोत्सव के दूसरे दिन 4 अगस्त को पत्रकार कला मंच की प्रस्तुति सैंया भए कोतवाल होगी, जिसका निर्देशन संतोष मृदुला ने और संगीत निर्देशन निलय सिंह ने किया है। पत्रकार कला मंच के अध्यक्ष अमित दास ने सभी नाट्य प्रेमियों से इसमें आने और कलाकारों के उत्साह वर्धन का अनुरोध किया है, उन्होंने बताया कि ये महोत्सव थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों के सहायतार्थ किया जा रहा है। महोत्सव में प्रवेश निशुल्क है।
Related Post