बाईहातु जलमीनार से छोटानागरा पंचायत के 10 गांवों में आज भी नहीं हुई पेय जलपूर्ति

various

बाईहातु जलमीनार से छोटानागरा पंचायत के 10 गांवों में आज भी नहीं हुई पेय जलपूर्ति

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

गुवा:सारंडा के छोटानागरा पंचायत अन्तर्गत बाईहातु आसन्न जलापूर्ति योजना अर्थात् पानी फिल्टर प्लांट से 30 अगस्त को भी पेय जलपूर्ति पंचायत के 10 गांवों में नहीं हुई. पिछले लगभग 20 दिनों से पेय जलापूर्ति नहीं हो रही है. इससे ग्रामीणों के सामने शुद्ध पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है. फिल्टर प्लांट के कर्मचारियों ने बताया कि प्लांट का पंप और मोटर खराब होने की वजह से पेय जलापूर्ति नहीं हो रही है.
चाईबासा से मिस्त्री आने के बाद ही ठीक हो पायेगा. दूसरी तरफ ग्रामीणों ने कहा कि नियमित पेय जलपूर्ति का ठेका चाईबासा के ठेकेदार ने लिया है. वह विभागीय पदाधिकारी से सांठ-गांठ कर हर माह पैसा उठा रहा है, लेकिन ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं करा पा रहा है. इस समस्या का समाधान के लिए क्षेत्र के सांसद व विधायक द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. सिर्फ चुनाव में सब वोट मांगने आ जाते हैं.

Related Post