शिक्षक दिवस पर किया वृक्षारोपण

various

शिक्षक दिवस पर किया वृक्षारोपण 

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता   

गुवा। शिक्षक दिवस के अवसर पर आदिवासी कल्याण केन्द्र किरीबुरू के पदाधिकारियों द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रोस्पेक्टिंग के प्रांगण में शिक्षकों व बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में गोपी लागुरी, आजाद सिंकु, सुप्रीम लागुरी, बलभद्र बिरुली, दशरथ लागुरी, श्याम बिरुवा, प्राचार्य कनाई बिरूवा, सतपति, मुखिया पार्वती किड़ो, शिक्षिका मनिता बिरुवा, शिक्षिका हरनीत कौर, कुनी जेराई, रघुनाथ सांडिल, अमर दास एवं छात्र-छात्रायें शामिल थे।

Related Post