यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी-चंडीगढ़ से डिब्रगढ़ जा रही थी ट्रेन-एक यात्री की मौत

various

यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा,डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, चंडीगढ़ से डिब्रगढ़ जा रही थी ट्रेन,एक यात्री की मौत

गोंडा,उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन हादसे की खबर है।यहां चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के कोच पटरी से उतर गए हैं।हादसे में एक यात्री की मौत की खबर है।दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के डिब्बे में कई यात्री फंसे हुए हैं। बचाव और राहत के लिए टीमों को रवाना कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक हादसे में ट्रेन का एक AC कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। सीएम ने घायलों के उचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं।

रेलवे की ओर इस हादसे को लेकर बयान जारी किया गया है। बयान के मुताबिक दोपहर 2 बजकर 37 मिनट पर चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (159904) हादसे का शिकार हो गई। दोपहर दो बजे यह ट्रेन गोंडा से रवाना हुई थी। लगभग 27 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद डिलाही स्टेशन से 4 किलोमीटर आगे यह ट्रेन पटरी से उतर गई।चार से पांच कोच डिरेल हुए हैं।

गोंडा शहर से 27 किमी दूर झिलाही के पास हादसा

बताया जा रहा है कि यह हादसा गोंडा शहर से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है।झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक यह ट्रेन पटरी से उतरी है। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर चिल्लाने लगे। दुर्घनाग्रस्त डिब्बे में कई यात्री फंसे हुए हैं,जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। घटनास्थल पर स्थानीय स्तर पर लोग राहत और बचाव का काम कर रहे हैं।रेस्क्यू टीमों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है। रेलवे की मेडिकल टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

वाणिज्यिक नियंत्रण: 9957555984

फुरकेटिंग (FKG): 9957555966

मरियानी (MXN): 6001882410

सिमलगुरी (SLGR): 8789543798

तिनसुकिया (NTSK): 9957555959

डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

गुवाहाटी स्टेशन हेल्पलाइन नंबर

0361-2731621

0361-2731622

0361-2731623

Related Post