बारिश से बढ़ा जलस्तर, रामगढ़ के पतरातू डैम के तीन फाटकों से हो रही जल की निकासी
बारिश से बढ़ा जलस्तर, रामगढ़ के पतरातू डैम के तीन फाटकों से हो रही जल की निकासी
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
पतरातू - पतरातू घाटी समेत डैम से जुड़ने वाली पहाड़ी नदियों से पतरातू डैम में लगातार पानी आ रहा है.जिसके कारण पतरातू डैम के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. डैम का जल स्तर 1328 रेडियस लेवल को यथावत रखने को लेकर पतरातू डैम के तीन फाटक से जल निकासी का कार्य किया जा रहा है. डैम के तीन नंबर, छ नंबर व आठ नंबर फाटक को तीन-तीन इंच खोलकर जल निकासी की जा रही है. शेष परी संपत्ति के प्रशासक ने लोगों से अपील की है की नलकारी नदी के आसपास ना जाएं व जानवरों को भी नदी के पास नहीं जाने दें.
- शेष परिसंपत्ति के अधिकारी बढ़ते जल स्तर पर लगातार नजर बनाये हुए हैं.पीटीपीएस शेषपरिसम्पति क़े अधिकारियों के मुताबिक एक- एक कर बढ़ते जल स्तर को देखते हुए तीन फाटक को खोल कर जल निकासी निकासी की जा रही हैताकि डैम का जलस्तर 1328 रेडियस लेवल को पार ना कर सके. अधिकारियों द्वारा डैम पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि डैम मैं विभिन्न स्रोतों से लगातार पानी आ रहा है. तीन फाटक खोले जाने के बाद नलकारी नदी समेत
दामोदर नदी के जल स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
Related Post