शहीदों को नमन-सह-परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसम्पत्ति वितरण समारोह के मुख्यमंत्री सोरेन ने किया
शहीदों को नमन-सह-परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसम्पत्ति वितरण समारोह के मुख्यमंत्री सोरेन ने किया
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
गुवा । गुवा गोली कांड में शहीदों को पहले श्रद्धांजलि झारखंड उलगुलान पार्टी के सुप्रीमो कृष्णा मार्डी ने श्रद्धांजलि अर्पित कर बकरे का बलि दिया। उसके बाद ग्रामीण आदिवासियों का श्रद्धांजलि कार्यक्रम शुरूहुआ। यह श्रद्धांजलि का कार्यक्रम सुबह 10:00 से आरंभ हुआ। उसके बाद दोपहर 1:00 बजे जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु एवं झामुमो खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उसके पश्चात सांसद गीता कोडा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं वडकुंवर गागराई ने पूर्व मंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में शहीदों को श्रद्धांजलि दी।वीर शहीदों की धरती कोल्हान के सारंडा वन की अनुपम प्राकृतिक वन संपदा एवं सौंदर्य से घिरे गुवा फुटबॉल मैदान में 8 सितंबर 1980 के गुवा गोलीकांड के शहीदों को नमन तथा श्रद्धांजलि दे झारखण्ड सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गुवा आगमन यादगार रहा । गुवा शहीद स्थल मे शहीदों को नमन के उपरांत सभा स्थल गुवा मैदान मे उपस्थित मंचासीन मंत्री, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और परिवहन विभाग दीपक बिरुवा सिंहभूम सांसद जोबा माझी, विधायक मझगांव निरल पुरती,
विधायक खरसांवा, दशरथ गागराई,विधायक चक्रधरपुर सुखराम उरांव, विधायक जगन्नाथपुर सोनाराम सिंकु का गुवा वासियों ने स्वागत किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दर्जनों झारखण्ड सरकार की योजनाओं पर चर्चा का भाजपा सरकार को आड़े हाथो लिया । आहूत कार्यक्रम मे शहीदों को नमन-सह-परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसम्पत्ति वितरण किया गया। बताया गया कि विभागों के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियों तक पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रही है। संचालित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अबतक जिले के 1,83,926 (एक लाख तिरासी हजार नौ सौ छब्बीस) माताओं बहनों
को 18,39,26,000 (अट्ठारह करोड़ उनचालिस लाख छब्बीस हजार) रू० सम्मान राशि हस्तांतरित
की गई है। बताया गया कि 30 अगस्त से संचालित
आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के निमित्त जिले के 217 पंचायतों एवं 44 वार्डों में शिविर का आयोजन कर आमजनों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है । वर्तमान समय तक जिले के कुल 126 पंचायतों एवं 26 वार्डो में शिविर का आयोजन किया गया है तथा निर्धारित तिथि तक 91 पंचायतों एवं 18 वार्डों में शिविर का आयोजन प्रस्तावित है। माननीय जिले के 18 प्रखण्ड एवं 2 नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड में आयोजित होने वाले शिविर के सफली करण हेतु जिलास्तरीय पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। शिविर में उपस्थित जनमानस को राज्य सरकार द्वारा संपोषित अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रिबाई किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री
पशुधन विकास योजना आदि से संबंधित जानकारी प्रदान कर अहर्ता अनुसार उनका आवेदन प्राप्त कर उसका निष्पदान तीव्र गति से करने का कार्य संपादित किया जा रहा है।
शहीदों को नमन-सह-परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसम्पत्ति वितरण समारोह के मुख्यमंत्री सोरेन कर कमलों द्वारा 1,53,33,03,897 (एक अरब तिरपन करोड़ तैंतीस लाख तीन हजार आठ सौ सनतानवे) रू० लागत की कुल 77 जनोपयोगी योजनाओं का शिलान्यास तथा 48,50,02,650 ( अड़तालिस करोड़ पचास लाख दो हजार छः सौ पचास) रू० लागत की 19 योजनाएँ जनता को समर्पित की गई। इसके साथ 1,03,41,80,000 (एक अरब तीन करोड़ इकतालिस लाख अस्सी हजार) रू० लागत की
परिसम्पत्ति का वितरण किया गया।
स्वागत भाषण डीसी चाईबासा कुलदीप चौधरी द्वारा ही गई। कार्यक्रम में विधायक सोताराम सिंकू बाद सांसद जोबा माझी ने विचार रखे । विधायक सुखराम उराँव इस सरकार की योजनाएं पर चर्चा किया जाय तो पूरा पन्ना भर जाएंगा ।विधायक सराइकेला दशरथ गागराई ने कहा कि ।
झामुमों सुप्रीमो शिबू सोरेन का शिष्य हूं।
लगातार में 10 से 12 दिनों भाजपा में जाने का उन्होंने खंडन किया। उन्होंने कहा कि हम लोग सरकार बनाए है। करोना के काल महिलों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन,साविदी वाई फूले समृद्धि योजना के तहत महिलाओं एवं बेटी को लाभान्वित किया गया है।
मईया सम्मान योजना लाभान्वित करने वाली है।कोरोना के कारण राज्य विकास नही कर सका।
रघुवर दास को आडे हाथों ले उनके तीखे योजनाओ प प्रहार किया। भाजपा के योजनाओं से सतर्क रहने हो हिदायत दी । विधायक मझगाँव निरल पूर्ति ने कहा कि
365 दिन शहीद दिवस मनाते आ रहा। कोल्हान की घरती शहीदों की धरती है । हमारा झारखण्ड में अबूआ आवास सभी पंचायत के आवास दिया गया है। बीस वर्षो में 15 लाख आवास देने का काम किया है।मईसा सम्मान योजना के तहत महिलाओ को हक मिल रहा है। सरकार आपके द्वार में आवेदन आया।हरा राशन कार्ड में राशन अलब्ध किया है।
मंच पर विराजमान प्रमण्डलीय आयुक्त महोदय, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, विशिष्ट जिलास्तरीय पदाधिकारीगण कार्यक्रम के विशेष आकर्षण रहे ।
Related Post