बोकारो के सिटी सेंटर के स्कूटी शोरूम में लगी भीषण आग

various

बोकारो के  सिटी सेंटर के स्कूटी शोरूम में  लगी भीषण आग            

बोकारोः बोकारो के  सिटी सेंटर सेक्टर 4 जितेंद्र सिनेमा के पीछे प्लॉट नंबर जेबी 14 के निचले तल्ले में इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम न्यू झारखंड मोटर में भीषण आग लग गई. आग की घटना में लगभग 15 से 20 स्कूटी जलकर खाक हो गई. इस आगजनी में लगभग 20 लाख का नुकसान हुआ है. आग इतनी भयावह थी कि अग्निशमन विभाग के दो फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने का कारण स्कूटी की बैटरी का गर्म होकर फटना बताया जा रहा है.दुकानदारों से मिली जानकारी के मुताबिक एक ग्राहक बैटरी गर्म होने की शिकायत को लेकर बैटरी के साथ शोरुम पहुंचा था. ग्राहक के शोरूम में बैटरी रखने के साथ ही बैटरी गर्म होकर ब्लास्ट कर गयी और देखते ही देखते पूरे शोरूम में आग फैल गई. पास के दुकानदार भानु प्रताप ने बताया कि शोरूम में रखी हुई लगभग 15 से 20 स्कूटी पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई. उन्होंने बताया कि आग काफी तेजी से फैल गई और हमें शोरूम के सामान और स्कूटी को भी निकालने का मौका नहीं मिल सका. शोरूम के ऊपरी तल्ले में ब्वॉयज हॉस्टल समेत अन्य कई प्रतिष्ठान हैं. हॉस्टल के बच्चों ने पास के बिल्डिंग पर कूदकर अपनी जान बचाई. इस आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.इस घटना को लेकर शोरूम संचालक संजीव कुमार ने बताया कि सब कुछ सामान्य था अचानक एक स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट हो गई और आग चारों तरफ फैलने लगी. उन्होंने बताया कि देखते-देखते पूरे शोरूम में आग फैल गई बहुत मुश्किल से एक सर्विस में आई स्कूटी को खींचकर बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि 17 स्कूटी आग में जलकर राख हो गई है और इस अगलगी में उन्हें लगभग 23 लाख रुपए की क्षति पहुंची है.

Related Post