पुलिस पब्लिक समनवय बैठक में चाईबासा चेंबर ने दर्ज कराई अपनी उपस्तिथि

various

पुलिस पब्लिक समनवय बैठक में चाईबासा चेंबर ने दर्ज कराई अपनी उपस्तिथि

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

प्रशासन नहीं चाहता की आम जनमानस  पर नियमसंवत कठोर कार्यवाही की जाये

डायल 112 ,शहर की ट्रैफिक व्यवस्था,अनियंत्रित टोटो चालक,अतिक्रमण आदि रहे बैठक में प्रमुख विषय  

चाईबासा: आज पुलिस केंद्र, चाईबासा में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल देव बड़ाइक द्वारा आहूत पुलिस पब्लिक समन्वय बैठक में चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यसमिति एवं सदस्यों ने अपनी उपस्तिथि सुनिश्चित की साथ ही शहर में व्याप्त समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत करने का कार्य किया जिसमे प्रमुख रूप से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, अनियंत्रित, नशे की हालत में ,काम उम्र के टोटो चालक थे उक्त विषयों पर  वृहद् रूप से विचार विमर्श किया गया जिसमे बैंकिंग संसथान एवं शिक्षण  संसथान के प्रतिनिधियों ने भी अपना पक्ष रखा पुलिस प्रशाशन से सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल देव बड़ाइक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (मुख्यालय) शिवेंद्र, सार्जेंट मेजर मांशु गोप पुलिस केंद्र, प्रशिक्षु अधिकारी प्रवीण चौधरी एवं पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने सयुंक्त रूप से चाईबासा चेंबर द्वारा अवगत कराये गए समस्यों को ध्यानपूर्वक सुना एवं उनके  निराकरण हेतु आस्वस्त किया साथ ही चाईबासा चेंबर के माध्यम से शहर के सभी व्यवसायी बंधुओं एवं प्रबुद्धजनों से सहयोग की अपेक्षा के साथ  निम्नलिखित आग्रह किया

सभी व्यवसाई बंधू अपने प्रतिष्ठानों में सी०सी०टी०वी कैमरा का अधिष्ठापन अवशय कराएं

18 वर्ष से काम की आयु के बच्चो को वाहन न चलाने दे

अपने अपने प्रतिष्ठनों में कार्यरत  कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन सुनिश्चित करें

शहर के प्रमुख मार्गों का  दुकानदार भाइयों द्वारा अतिक्रमण न किया जाये

पुलिस सहायता हेतु 112 पर कॉल करें

उपस्थित पदाधिकारियों ने आस्वस्त किया की वे प्रयत्नशील है की चाईबासा शहर हर तरह से शांत ,अपराध मुक्त रहे ,प्रशासन कभी नहीं चाहता की नियमसंवत कठोर कार्यवाही की जाये उन्हें शहर वासियों का सहयोग अपेक्षित है चाईबासा चेंबर की और से पूर्व अध्यक्ष अनिल खिरवाल ,उपाध्यक्ष शिबुलाल अग्रवाल, विकास गोयल, सचिव नीरज संडवार, कोषाध्यक्ष राजीव खिरवाल ,पूर्व सचिव संजय चौबे, कार्यकारिणी सदस्य विवेक सिन्हा, निशान चौबे विभिन्न उपसमिति के सभापति पंकज चिरानिया, नितिन अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, अनूप जोशी, गौतम राठोड ,दीपक प्रसाद सदस्य शशिकांत कुमार आदि उपस्थित थे ।

Related Post